US Shooting: अमेरिका के पेन्सिलवेनिया (Pennsylvania) के पिट्सबर्ग (Pittsburgh) में एक चर्च के पास गोलीबारी (Shooting) की खबर है. वारदात में छह लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है जिन लोगों पर गोलीबारी हुई, वे एक शख्स के अंतिम संस्कार में आए थे. गोलीबारी किसने की है, इस बारे में फिलहाल पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
सूत्रों के मुताबिक, अंतिम संस्कार के दौरान एक शख्स ने मौके पर मौजूद लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने चर्च को सील कर दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
पिट्सबर्ग के पुलिस कमांडर ने दी ये जानकारी
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, पिट्सबर्ग के पुलिस कमांडर रिचर्ड फोर्ड ने बताया कि जिस एक शख्स की हालत नाजुक बताई गई थी, अब वह स्थिर है. बाकी पांच घायलों का भी इलाज चल रहा है. स्थिर हालत वाले शख्स को शहर के चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल में ले जाया गया है.
विशेष एजेंट रॉबर्ट कुसीनोटा ने बताया कि एल्कोहल, तंबाकू, असलहों और विस्फोटक ब्यूरो के एजेंट वारदात को लेकर पिट्सबर्ग पुलिस ब्यूरो की सहायता कर रहे हैं. कुसीनोटा ने कहा कि अभी फिलहाल वह और कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं.
दो बार में चलीं इतनी गोलियां
पुलिस अधिकारी रिचर्ड फोड ने बताया कि शुक्रवार (28 अक्टूबर) की दोपहर को दो बार में गोलियां चलीं. पहली बार में पांच राउंड और उसके बाद 15 राउंड गोलियां चलीं. उन्होंने कहा कि घटना निश्चित रूप से टारगेट शूटिंग के तहत अंजाम दी गई. फोर्ड ने कहा, ''हमें लगता है कि ऐसे लोग हैं जो बंदूक के जरिये हिंसा को अंजाम दे रहे हैं और यह किसी के लिए भी खतरा है."
पुलिस अधिकारी ने कहा कि वारदात में कई कथित निशानेबाज शामिल हो सकते हैं. हालांकि, उन्होंने संभावित संदिग्धों के बारे में कोई और जानकारी नहीं दी. अधिकारी ने कहा कि वारदात के वीडियो की समीक्षा समेत जांच जारी है.
जारी है पुलिस की कार्रवाई
फोर्ड ने बताया कि छह घायलों में से चार ने खुद को पास के अस्पतालों में पहुंचाया और दो को चिकित्सक ले गए. अधिकारी ने फिलहाल पीड़ितों की उम्र या अन्य पहचान संबंधी जानकारी देने से इनकार किया है. पुलिस के मुताबिक, अब भी पीड़ितों के परिवारवालों को सूचित करने का काम किया जा रहा है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिस जगह गोलीबारी को अंजाम दिया गया, वहां आसपास के सभी स्कूलों से कह दिया गया है कि वे अब जगह खाली करने के लिए सुरक्षित हैं.
डेस्टिनी ऑफ फेथ चर्च की वरिष्ठ पादरी रेव ब्रेंडा ग्रेग ने कहा कि 30 सालों के अनुभव में शुक्रवार की गोलीबारी उनके जीवन की सबसे खौफनाक वारदात थी.
यह भी पढ़ें- Twitter से निकाले गए पराग अग्रवाल समेत इन तीन अधिकारियों को मिलेगा करोड़ों का हर्जाना, एलन मस्क चुकाएंगे कीमत