अमेरिका मे कोलोराडो प्रांत के बोल्डर में एक सुपरमार्किट में हुई गोलीबारी में एक पुलिस ऑफिसर सहित छह लोगों की मौत हो गई और एक संदिग्ध घायल हो गया. ये जानकारी द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने पुलिस अधिकारियो के हवाले ये दी है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.


संदिग्ध को पुलिस ने हिरासत में लिया


पुलिस के मुताबिक उनके पास गोलिबारी किए जाने के तुरंत बाद की कुछ डिटेल्स हैं. संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है. वह घायल है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने बताया कि अभी तक ये नहीं पता चल सका है कि आरोपी ने गोलीबारी किस मकसद से की थी. पुलिस ने ये भी बताया कि बोल्डर के टेबल मेसा एरिया में स्थित किंग सूपर्स स्टोर में तीन बजे के करीब गोलीबारी की गई थी.  फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.


बोल्डर पुलिस ने ट्वीट किया


वहीं बोल्डर पुलिस द्वारा ट्वीट भी किया गया कि, “ हमारे पास कई पीड़ित हैं, जिनकी मौत हुई है. पीड़ितों में से एक बोल्डर पुलिस अधिकारी है. मीडिया को परिवारों की गोपनीयता का सम्मान करने के लिए कहा गया है. जांच जारी है.





पुलिस ने जांच शुरू कर दी है

वहीं बोल्डर पुलिस विभाग के कमांडर केरी यामागुची ने संवाददाताओं को बताया कि क्राइम सीन से जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इस गोलीबारी में कई लोग मारे गए हैं और दुर्भाग्य से उनके डिपार्टमेंट का एक पुलिस अधिकारी भी मारा गया है.

ये भी पढ़ें


ब्रिटेन ने लगाया चीन के चार अधिकारियों पर प्रतिबंध, उइगरों के मानवाधिकार उल्लघंन को लेकर लिया फैसला


आइसलैंड: 800 साल से शांत पड़े ज्वालामुखी में विस्फोट, 32 KM दूर से भी दिख रहा लावा