टेरे हौटेः अमेरिका के टेरे हौटे में कॉलेज हाउस पार्टी के आयोजन स्थल के बाहर हुई गोलीबारी में इंडियाना स्टेट यूनिवर्सिटी की 18 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई. टेरे हौटे पुलिस प्रमुख शॉन कीन ने कहा कि गोलीबारी की घटना गुरुवार रात करीब दो बजे हुई.
गोलीबारी की घटना में इंडियानापोलिस की रहने वाली वेलेंटीना डेल्वा को गोली लगी और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस ने कहा कि पार्टी में शामिल दो युवकों को भी गोली लगी. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. कीन ने कहा कि जब डेल्वा को गोली लगी तब वह कार में आगे की सीट पर बैठी हुई थी.
इंडियाना स्टेट यूनिवर्सिटी ने एक बयान जारी किया जिसमें कहा गया कि काउंसलिंग सेवाएं उपलब्ध हैं. टेरे हौटे, इंडियानापोलिस से लगभग 120 किलोमीटर पश्चिम में इलिनोइस सीमा के पास स्थित है.
यह भी पढ़ें-
अमेरिका ने TikTok और WeChat पर लगाया बैन, राष्ट्रीय सुरक्षा का दिया हवाला