Texas Shooting: 3 साल की बच्ची ने चलाई बंदूक, 4 साल की बहन को मार डाला
America News: अमेरिका में एक 3 साल की बच्ची ने गन हाथ में लेकर गोली चला दी. गोली उसकी 4 साल की बहन को लगी और उसने दम तोड़ दिया. इस घटना से हर कोई हैरान है. आखिर ऐसा कैसे हुआ?
Gun Firing In US: अमेरिका के टैक्सास प्रांत (US state of Texas) में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां पर 3 साल की बच्ची ने गन हाथ में लेकर गोली चला दी. जिससे उसकी 4 साल की बहन की जान चली गई. घटना के बाद वहां कोहराम मच गया. हर कोई दंग रह गया.
इस घटना पर लोगों को यकीन नहीं हो रहा. वहीं, बच्ची के परिजनों ने माना है कि गोली बच्ची ने चलाई. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना अनजाने में हुई. हैरिस काउंटी के शेरिफ एड गोंजालेज ने कहा कि उन्हें यह बताया गया है कि गोली एक 3 साल की बच्ची ने चलाई और ऐसा अनजाने में हुआ. अब पुलिस घटना की जांच शुरू करेगी, जिसके बाद इस मामले में आवश्यक कार्रवाई होगी.
ह्यूस्टन अपार्टमेंट में परिजनों ने बच्चियों को अकेला छोड़ दिया था
शेरिफ एड गोंजालेज ने कहा, "गोली लगने पर बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई थी. ये बेहद "दुखद" घटना है. ऐसा नहीं होना चाहिए था." उन्होंने कहा कि अभी यह पता चला है कि रविवार को बच्ची का परिवार और उनके दोस्तों का समूह, जिनमें पांच वयस्क और दो बच्ची शामिल थीं, वे ह्यूस्टन अपार्टमेंट के अंदर घूम रहे थे. बच्चियों को रेस्ट-रूम में छोड़ दिया गया था, उनके माता-पिता ने सोचा कि कोई वहां उनके पास होगा. उसी दौरान बच्ची ने एक लोडेड सेमीआटोमैटिक पिस्टल पकड़ ली.
इस बारे में परिजनों को तब पता, जब गोली चलने की आवाज सुनी. परिजन दौड़े-दौड़े रूम में पहुंचे, जहां उन्होंने 4 साल की बच्ची को फर्श पर बेहोश पाया.
अमेरिका में गोलीबारी की घटनाओं में वृद्धि
बच्चों के गोली चलाने की घटनाएं अमेरिका में पहले भी हुई हैं. दरअसल, अमेरिका में ये कानून है कि यहां हर नागरिक गन रख सकता है. इसलिए यहां के घरों में कई कई बंदूकें होती हैं. जब लोडेड बंदूक या पिस्तौल बच्चों के हाथ लग जाती है तो दुर्भाग्य से गोली चल जाती है. इस तरह कइयों की जान जा चुकी है. यहां पर आए रोज कहीं न कहीं गोलीबारी में लोगों की जान जा रही है. इसलिए अमेरिकी गन लॉ अब अमेरिकी सरकार के लिए ही चिंता का सबब बन चुका है.