Mexico: मैक्सिको में ड्रग लॉर्ड एल चापो के बेटे ओविडियो गुजमैन-लोपेज की गिरफ्तारी के बाद दंगे भड़क गए हैं. गौरतलब है कि ओविडियो को 5 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद से उसके गैंग ने जमकर बवाल काटा. सड़कों पर कई गाड़ियों को आग लगा दी गई. इसके साथ ही उन्होंने एक एयरपोर्ट पर हमला कर दिया.
इसी बीच एक विमान की वीडियो वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में प्लेन के अंदर के यात्री डरे हुए हैं. माहौल इस कदर ख़राब है कि प्लेन के यात्री खुद को सीट के नीचे छुपा रहे हैं. इसके साथ ही कुछ यात्री बाथरूम में छिपे हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह प्लेन हिंसा की चपेट में आ गया. गोलाबारी देख प्लेन में सवाल यात्री सहम गए.
बता दें कि ओविडियो के गैंग मेंबर के हिंसा के बाद से अब तक कुल 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गयी है. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक माहौल बेहद तनावपूर्ण है. लोग सड़कों पर निकलने के बजाय घर में रहना बेहतर समझ रहे हैं.
वायरल वीडियो को बनाने वाले टेलेज़, अपने परिवार के साथ क्रिसमस बिताने गए हुए थे. उन्होंने रॉयटर्स से बात करते हुए बताया कि वह रात भर की गोलीबारी के बावजूद सुबह 8:24 बजे की उड़ान के लिए हवाई अड्डे पर पहुंच गए. फिर उन्हें खबर मिली कि ओविडियो के गिरोह के सदस्य हवाई अड्डे पर हैं, जिसके बाद टेलेज़ अपने परिवार के साथ बाथरूम में छिप गए. हालांकि यह अफवाह झूठी, तब उन्हें जान में जान आई.
ऐसे गिरफ्तार हुआ ओविडियो
बता दें कि ओविडियो को कुलियाकन शहर में गिरफ्तार किया गया था. बाद में उसे मैक्सिको सिटी शिफ्ट कर दिया गया. मैक्सिको के डिफेंस मिनिस्टर क्रेसेंशियो सैंडोवल ने बताया कि पिछले 6 महीने से ओविडियो पर नजर रखी जा रही थी. इसमें अमेरिकी अधिकारियों ने भी मदद की थी.