वाशिंग्टन: अमेरिका में व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह गोलीबारी हुई, उस वक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रेस वार्ता कर रहे थे. घटना के बाद ट्रंप को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. राष्ट्रपति ट्रंप ने खुद एक बयान जारी कर इस खबर की पुष्टि की. हालांकि, ट्रंप ने बताया कि किसी शख्स को गोली लगी है और उसे अस्पताल ले जाया गया है.


ट्रंप ने कहा, 'व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी हुई थी. लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में हैं. मैं गुप्त सेवा के कर्मचारियों को हमेशा उनके त्वरित और प्रभावी कार्य करने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा. किसी शख्स को अस्पताल ले जाया गया है. लगता है कि उस शख्स को सीक्रेट सर्विस की तरफ से गोली मारी गई है.'






यह भी पढ़ें- 


बेरूत विस्फोट में मरने वालों की संख्या 200 पहुंची, सात हजार से ज्यादा है घायलों की संख्या


Beirut Blast: लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने पूरी कैबिनेट के साथ दिया इस्तीफा