गोभी और ब्रोकोली तोड़ने के बदले सालाना 63 लाख पैकेज, जानिए कहां मिल रही है अनोखी नौकरी
लंदन की कंपनी सब्जी तोड़ने के बदले भारी वेतन का पेशकश कर रही है. भारतीय रुपए में सालाना आमदनी 63 लाख रुपए होती है. कंपनी ने साफ किया है कि कर्मचारियों की आय सब्जियों को तोड़ने के आधार पर होगी.
बहुत सारे लोगों ने कोरोना काल के चलते अपनी नौकरी से हाथ धो दिया. बेरोजगार लोग अभी भी नौकरी की तलाश में हैं. अगर आप भी बेरोजगारों की कतार में शामिल हैं, तो नौकरी की पेशकश इंटरनेट पर वायरल है. मिली जानकारी के तहत आपको पत्ता गोभी और ब्रोकोली तोड़ने होंगे और बदले में आपको 63 लाख रुपए सालाना दिए जाएंगे. ये नौकरी ब्रिटेन में सुपरमार्केट को सब्जी और फल समेत फार्म के ताजा प्रोडक्ट मुहैया करानेवाली कंपनी की तरफ से दी जा रही है.
सब्जी तोड़ने के लिए कंपनी का अनोखा ऑफर
लंदन के लिंकनशायर में स्थित टीएच क्लेमेंट्स और सन लिमिटेड ने स्पष्ट किया है कि कर्मचारियों की आय सब्जियों को तोड़ने के आधार पर होगी. कर्मचारियों की कमी के कारण कंपनी ने नौकरी का विज्ञापन पोस्ट किया है. विज्ञापन में कहा गया है कि कंपनी को सब्जी तोड़नेवाले और ब्रोकोली काटनेवाले लोगों की तलाश है. चयनित उम्मीदवारों को प्रति घंटे के हिसाब से 30 पाउंड यानी 3 हजार रुपए मिलेंगे. इसका मतलब हुआ कि एक दिन में 8 घंटे और एक सप्ताह में 5 दिन काम करनेवाला कर्मचारी 12 सौ पाउंड बना सकता है.
सालाना 63 लाख कमाने का है शानदार अवसर
ये एक महीने में 48 सौ पाउंड के बराबर या सालाना 62 हजार 400 पाउंड यानी सालाना वेतन करीब 63 लाख रुपए है. दो अलग-अलग विज्ञापनों में कंपनी ने कहा है कि गोभी और ब्रोकोली तोड़ने के लिए उसे फील्ड ऑपरेटिव्स की जरूरत है. इसके तहत जितनी गोभी और ब्रोकोली तोड़ी जाएंगी, उसके हिसाब से पैसे दिए जाएंगे. उसके अलावा, ओवरटाइम करने की भी मजदूरी अलग से दी जाएगी. कंपनी का कहना है कि कोविड-19 महामारी और ब्रेक्जिट समझौता के कारण स्टाफ का संकट है. प्रवासी मजदूरों पर नई पाबंदियां कोविड महामारी और ब्रेक्जिट की स्थिति के कारण लगा दी गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक ये स्टाफ की कमी का मुकाबला करने के लिए किया जा रहा है. कंपनी का अनोखा ऑनलाइन विज्ञापन चर्चा का विषय बना हुआ है.
Taliban Writes To India: तालिबान ने भारत सरकार को लिखा खत, विमान सेवाएं शुरू करने का किया अनुरोध