Boeing 737 Max: चीन के भारी भरकम विमान बोइंग 737 मैक्स ने शुक्रवार को उड़ान भरी. ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार 24 के अनुसार, बोइंग 737 मैक्स ने शुक्रवार को चीन के ग्वांगझू शहर से उड़ान भरी. इस विमान ने साल 2019 मार्च के बाद से अब उड़ान भरी है. दरअसल, दो भयानक दुर्घटनाओं के बाद से बोइंग 737 मैक्स को बंद कर दिया गया था.
फ्लाइटराडार24 के मुताबिक चाइना सदर्न एयरलाइंस की फ्लाइट बोइंग 737 मैक्स ने ग्वांगझू से झेंग्झौ शहर के लिए दोपहर में उड़ान भरी. बता दें कि साल 2018 और 2019 में बोइंग 737 दो हादसों का शिकार हो गया था, जिसके बाद विमान को चीन ने खड़ा कर दिया था.
इथियोपिया हादसे में 157 लोगों की मौत
इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा से उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इथोपियन एयरलाइंस का एक बोइंग 737 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में 157 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के पांच महीने बाद ही बोइंग 737 मैक्स का दूसरा विमान इंडोनेशिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 189 लोग मारे गए.
चीनी नियामक ने विमान को फिर से फिट माना
हालांकि, उड़ान नियंत्रण सॉफ्टवेयर और पायलट ट्रेनिंग में सुधार करने के बाद बोइंग 737 मैक्स को अमेरिका के बाद अन्य दूसरे देशों में फिर से उड़ान भरने के लिए मंजूरी दे दी गई. वहीं, दिसंबर 2021 में, चीन के नियामक ने आधिकारिक तौर पर विमान को फिर से उड़ान भरने के लिए फिट माना. साथ ही यह ऐलान किया था कि विमान 2022 के आखिर में उड़ान भरेगा.
अक्टूबर 2022 में मंगोलिया एयरलाइंस ने बोइंग 737 मैक्स का को उलानबटार से ग्वांगझू तक एक राउंड ट्रिप के लिए इस्तेमाल किया था.
यह भी पढ़ें: World Economic Forum 2023: विश्व आर्थिक मंच 2023 दावोस में 16 से 20 जनवरी तक, जानिए बैठक का A टू Z