जापान में सामने आया कोरोना वेरिएंट XE का पहला मामला, जानें क्या हैं लक्षण, कितना है खतरनाक
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने आगाह किया था कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि एशिया में बड़े पैमाने पर इसके मामले दर्ज किए जा रहे हैं.
![जापान में सामने आया कोरोना वेरिएंट XE का पहला मामला, जानें क्या हैं लक्षण, कितना है खतरनाक First case of Corona variant XE surfaced in Japan Ministry of Health confirmed जापान में सामने आया कोरोना वेरिएंट XE का पहला मामला, जानें क्या हैं लक्षण, कितना है खतरनाक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/acbebed7e2d3d2f39478760bf0252548_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टोक्यो: जापान ने देश में कोरोना वेरिएंट एक्सई के पहले मामले की सूचना दी है. जापानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि 26 मार्च को संयुक्त राज्य अमेरिका से नारिता एयरपोर्ट पर पहुंची एक महिला में कोरोनवायरस वायरस एक्सई के लक्षण पाए गए हैं.
हाल ही में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने आगाह किया था कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, क्योंकि एशिया में बड़े पैमाने पर इसके मामले दर्ज किए जा रहे हैं. गुतारेस ने सरकारों और दवा कंपनियों से हर जगह, हर व्यक्ति तक टीके पहुंचाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया.
यूएन महासचिव ने शुक्रवार (8 अप्रैल) को गावी कोवैक्स एडवांस मार्केट कमिटमेंट समिट-2022 में दिए एक वीडियो संदेश ‘वन वर्ल्ड प्रोटेक्टेड-ब्रेक कोविड नाउ’ में कहा, “यह बैठक इस बात की याद दिलाने के लिए अहम है कि कोविड-19 महामारी अभी खत्म नहीं हुई है. रोजाना औसतन 15 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं. एशिया में बड़े पैमाने पर मरीज मिल रहे हैं. पूरे यूरोप में एक नयी लहर फैल रही है.”
क्या है कोरोना का XE वेरिएंट, क्या हैं लक्षण ?
- डॉक्टरों के मुताबिक, XE ओमिक्रॉन का ही सब-वेरिएंट है.
- ओमिक्रॉन के दो रूप BA1, BA2 अब तक सामने आए थे. एक्सई वेरिएंट इन्हीं दोनों से मिलकर बना है
- इस वेरिएंट के लक्षणों में बुखार, गले में खराश, खांसी और सर्दी, त्वचा में जलन, पेट में खराबी आदि हो सकती है.
- XE वेरिएंट ज्यादा गंभीर है, अभी तक इस बात के सबूत नहीं मिले हैं.
- XE ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट से मिलकर बना है. ओमिक्रॉन के सभी वेरिएंट अभी तक कम गंभीर दिखे हैं.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)