यमन में सरकार के नियंत्रण वाले दक्षिणी प्रांत में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. दुनियाभर में चीन से फैला कोरोना ने यमन में भी दस्तक दे दी है. कोविड-19 के लिए गठित शीर्ष राष्ट्रीय आपात समिति ने यह जानकारी दी. कई सहायता समूह पहले ही चेता चुके हैं कि युद्धग्रस्त यमन की लचर स्वास्थ्य प्रणाली के कारण वायरस का यहां पहुंचना घातक साबित हो सकता है.

समिति ने ट्वीट कर कहा कि, ‘‘ हैड्राम प्रांत में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है.’’  साथ ही कहा कि संक्रमित व्यक्ति की हालत स्थिर है और उसका उपचार किया जा रहा है.


यमन में हुती विद्रोहियों और सऊदी अरब नीत सैन्य गठबंधन के बीच युद्ध में पिछले 5 साल में दसियों हज़ार आम नागरिक मारे गए हैं. गठबंधन ने बुधवार को दो सप्ताह के लिए एकपक्षीय संघर्ष विराम की घोषणा की थी. इसका मुख्य मकसद देश में कोरोना वायरस संक्रमण को पहुंचने से रोकना था.


आपको बता दें दुनिया भर में कोरोना से संक्रिमित मरीजों की संख्या 16 लाख से अधिक जा पहुंची है. वहीं कोरोना से मरने वालों का आकड़ा 95 हज़ार 700 हो गया है.


ये भी पढ़े.


EMI टालने का विकल्प लेने पर भी कट गई किश्त? SBI के ग्राहक ऐसे पा सकते हैं रिफंड


कोरोना संकट: सीएम योगी का राहत भरा कदम, दैनिक मजदूरों के खाते में भेजे एक-एक हजार रुपये