Florona Disease In Israel: दुनिया भर के देश कोरोना वायरस (Coronavirus) के सबसे ज्यादा संक्रामक वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) से जूझ रहे हैं. इस बीच, इजराइल में फ्लोरोना (Florona) का पहला मामला दर्ज किया गया है. फ्लोरोना (Florona), कोविड-19 (Covid-19) और एन्फ्लूएंजा (Influenza) का डबल इन्फेक्शन है. अरब न्यूज ने इसकी जानकारी दी. 


इस बीच, इजराइल (Israel) में शुक्रवार को कोरोना वायरस के खिलाफ चौथी खुराक यानी चौथी बूस्टर डोज देने की इजाजत दी गई. इजराइली मीडिया के अनुसार, यहां कोरोना वायरस की वैक्सीन की तीसरी डोज चार महीने पहले दी गई थी. अब कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़ते जा रहे हैं. 


इजराइल में चौथी बूस्टर डोज देने की इजाजत 


इसके मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नचमन ऐश ( Health Ministry's Director-General Nachman Ash) ने आज कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को चौथी बूस्टर डोज देने की इजाजत दे दी. स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नचमन ऐश (Nachman Ash) ने वृद्ध मरीजों के लिए भी वैक्सीन की एक और डोज को मंजूरी दी. मंत्रालय ने कहा कि इससे मरीजों में संक्रमण की दर और जान जाने का खतरा कम होगा.


इजराइल में कोरोना से 8 हजार से ज्यादा मौतें 


इजराइल में कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को इजराइल में कोविड-19 के करीब 5,000 नए मामले दर्ज किए गए. बता दें कि इजराइल में कोरोना के अब तक 1,380,053 मामले हो चुके हैं. वहीं, संक्रमण से इजराल में 8 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.


ये भी पढ़ें- 


Happy New Year: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न, आतिशबाजी के साथ किया गया 2022 का स्वागत


GST Council: आम जनता को राहत, 1 जनवरी से नहीं लागू होगी कपड़ों पर जीएसटी की बढ़ी हुई दर-GST काउंसिल का फैसला