Afghanistan Crisis News: अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद पहली बार काबुल एयरपोर्ट से लोगों को लेकर विमान ने भरी उड़ान
Afghanistan Crisis News: काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कतर के विशेष दूत ने कहा, "इसे आप जो चाहें, कह सकते हैं, चार्टर या वाणिज्यिक उड़ान, सभी के पास टिकट और बोर्डिंग पास हैं.
Afghanistan Crisis News: काबुल से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद पहली बार गुरूवार को करीब 200 गैर-अफगान लोगों को लेकर वाणिज्यिक विमान ने उड़ान भरी. अफगानिस्तान से बाहर निकले इन लोगों में अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं. इन विदेशी नागरिकों की रवानगी को अमेरिका और तालिबान नेताओं के बीच समन्वय में एक सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. तालिबान ने कहा है कि वह विदेशियों और अफगान नागरिकों को वैध यात्रा दस्तावेजों के साथ देश से बाहर जाने देगा. लेकिन अन्य हवाई अड्डे पर चार्टर विमानों को लेकर गतिरोध के कारण तालिबान के आश्वासनों को लेकर संदेह पैदा हो गया था.
गुरूवार की यह उड़ान कतर एयरवेज की है और दोहा जा रही है. इससे पहले, कतर के विशेष दूत मुतलाक बिन माजिद अल-कहतानी ने कहा था कि उड़ान अमेरिकी और पश्चिमी देशों के नागरिकों को लेकर रवाना होगी. उन्होंने इसे "ऐतिहासिक दिन" करार दिया.
#BREAKING First civilian evacuation flight since US troop withdrawal takes off from Kabul pic.twitter.com/a8S0Zpmx83
— AFP News Agency (@AFP) September 9, 2021
एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने नाम प्रकाशित नहीं करने की शर्त पर कहा कि रवाना हुए करीब 200 लोगों में अमेरिकी, ग्रीन कार्ड धारक और जर्मनी, हंगरी तथा कनाडा सहित अन्य देशों के नागरिक शामिल हैं. उन्होंने कहा कि तालिबान के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने विदेशी नागरिकों के प्रस्थान में मदद की.
तालिबान के अधिकारी हवाई अड्डे पर गश्त दे रहे हैं. यात्रियों ने जांच के दौरान अपने दस्तावेज़ पेश किए और खोजी कुत्तों ने जमीन पर रखे सामान का निरीक्षण किया. इस बीच पिछले दिनों अफरातफरी के दौरान भाग हवाई अड्डे के कुछ अनुभवी कर्मचारी वापस काम पर लौट आए हैं.
इससे पहले, कतर के विशेष दूत मुतलाक बिन माजिद अल-कहतानी ने कहा था कि उड़ान अमेरिकी और पश्चिमी देशों के नागरिकों को लेकर रवाना होगी. उन्होंने इसे "ऐतिहासिक दिन" करार दिया. विशेष दूत ने काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कहा, "इसे आप जो चाहें, कह सकते हैं, चार्टर या वाणिज्यिक उड़ान, सभी के पास टिकट और बोर्डिंग पास हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी ही एक और वाणिज्यिक उड़ान शुक्रवार को रवाना होगी.
विशेष दूत ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि अफगानिस्तान में जीवन सामान्य हो रहा है.’’ उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे का रडार अब सक्रिय है और करीब 70 मील (112 किमी) की दूरी को कवर कर रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकारी पाकिस्तान के साथ समन्वय कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: