अबुजा: नाइजीरिया (Nigeria) में इस साल मंकीपॉक्स (Monkeypox) से मौत के पहले मामले की पुष्टि हुई है. रोग नियंत्रण एजेंसी ने यह जानकारी दी. नाइजीरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने रविवार को कहा कि इस साल 66 संदिग्ध मामलों में से मंकीपॉक्स के 21 मामलों की पुष्टि हुई. नाइजीरिया और पश्चिम तथा मध्य अफ्रीका (West and Central Africa) के अन्य हिस्सों में यह स्थानीय स्तर की महामारी है. सीडीसी ने कहा कि कई रोगों से ग्रस्त और कमजोर प्रतिरक्षा वाले 40 वर्षीय एक मरीज की मौत हो गई.
सितंबर 2017 से बड़े स्तर पर नहीं फैली बीमारी
नाइजीरिया में सितंबर 2017 से यह बीमारी बड़े स्तर पर नहीं फैली है लेकिन कुछ मामले आते रहे हैं. सीडीसी ने कहा कि 2017 से 36 राज्यों में से 22 में कम से कम 247 मामलों की पुष्टि हुई है और इनमें मृत्यु दर 3.6 प्रतिशत रही.
यूरोप और अमेरिका में मंकीपॉक्स के मामलों में वृद्धि के कारण उन देशों में भी चिंताएं बढ़ गई हैं जहां हालिया वर्षों में कोई मामला नहीं आया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि 20 से ज्यादा देशों में इस बीमारी के करीब 200 मामले आए हैं. अफ्रीका के बाहर मंकीपॉक्स के इतने मामले पूर्व में कभी नहीं आए थे.
नाइजीरिया से यूके गए एक व्यक्ति में हुआ ये संक्रमण
नाइजीरिया से ब्रिटेन गए एक व्यक्ति में चार मई को मंकीपॉक्स संक्रमण की पुष्टि हुई. ब्रिटिश नागरिक के देश से रवाना होने के बाद नाइजीरिया में इस बीमारी के छह मामलों की पुष्टि हुई.
सीडीसी के प्रमुख डॉ. इफेदायो अदेतिफा ने कहा कि ऐसा कुछ प्रमाण नहीं मिला है कि ब्रिटिश नागरिक ( British citizen) नाइजीरिया (Nigeria) में संक्रमित हुआ था. उन्होंने कहा कि नाइजीरिया मंकीपॉक्स (Monkeypox) के प्रकोप से निपटने के लिए हमेशा तैयार रहता है.
यह भी पढ़ें:
Monkeypox: क्या मंकीपॉक्स का प्रकोप एक महामारी का रूप लेगा, जानें क्या कहना है WHO का?
China Lockdown: बीजिंग में एक आदमी ने तोड़ा नियम, हजारों लोगों को भुगतना पड़ा खामियाजा