Hindu Temple In Taiwan : ताइवान का एक हिंदू मंदिर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसका उद्घाटन पिछले दिनों किया गया है. यह मंदिर ताइवान की राजधानी ताइपे में स्थित है. इस मंदिर को ताइवान और भारत के बीच संबंधों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. माना जा रहा है कि इससे दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों पर गहरा असर पड़ेगा .
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ताइवान के इस इकलौते हिंदू मंदिर को नाम 'सबका मंदिर' रखा गया है. जिससे हिन्दू समुदाय में खुशी की लहर है. ताइवान में रहने वाली भारतीय नागरिक सना हाशमी ने WION न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि 'इस मंदिर की स्थापना भारत में भारतीय समुदाय के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध को बढ़ावा देने के लिए ताइवान की गहरी प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है. मंदिर का उद्घाटन भारत-ताइवान संबंधों की सांस्कृतिक कहानी में एक ऐतिहासिक क्षण है.'
मंदिर को महत्वपूर्ण बता रहे लोग
'सबका मंदिर' पर ताइवान में आईआईटी-इंडियंस की संस्थापक डॉ. प्रिया लालवानी पुर्सवेनी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह न केवल ताइवान में रहने वाले भारतीयों के साथ बल्कि ताइवान के नागरिकों के लिए भी महत्वपूर्ण है. बता दें कि इस उपलब्धि का श्रेय दो दशकों से ताइवान में बसे भारतीय प्रवासी और एक प्रसिद्ध भारतीय रेस्तरां के मालिक एंडी सिंह आर्य को दिया जा रहा है.
भगवान शंकर, श्रीराम की प्रतिमाएं स्थापित
"सबका मंदिर" में भगवान शंकर, श्रीराम की प्रतिमा समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं लगी हुई हैं. जिससे ताइवान में रहने वाले हिन्दू समुदाय के लोगों में ख़ुशी की लहर है. ताइवान में रहने वाले कुछ भारतवंशी इस खबर पर हैरानी जता रहे हैं. यह ताइवान का पहला मंदिर माना जा रहा है जहां भारतीय समुदाय इकट्ठा हो सकता है, इस स्थान पर पहले से ही एक "इस्कॉन मंदिर" और एक भगवान गणेश मंदिर था. ताइवान ने हाल ही में मुंबई में ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने की योजना के बारे में बताया था.
ये भी पढ़ें: Pakistan Imran Khan: फिर से बढ़ सकती है इमरान खान की मुश्किलें! सिफर मामले में FIA ने अटक जेल में की पूछताछ