Australia News: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के समीर पांडेय ने नया कीर्तिमान बनाया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में सिटी ऑफ पररामट्टा काउंसिल ने अपने मेयर के रूप में चुना गया है. यह पहली बार है जब कोई भारतीय मूल का व्यक्ति ऑस्ट्रेलिया में इस पद पर पहुंचा है. 


पैरामाटा न्यू साउथ वेल्स में सिडनी से लगता एक महत्वपूर्ण शहर है. यहां भारतीय मूल के लोगों की संख्या अच्छी खासी है. ढाई लाख से ज्यादा की आबादी वाले इस शहर में लगभग 11.2 फीसदी लोग भारतीय मूल के हैं. लेबर पार्टी के पार्षद समीर पांडेय अब तक डिप्टी लॉर्ड मेयर थे और पूर्व मेयर डोना डेविस के विधान सभा में चुने जाने के बाद खाली हुए पद पर चुने गये हैं. 


नई भूमिका को लेकर बोले समीर पांडेय 


अपनी नई भूमिका के बारे में बात करते हुए, पांडे ने उत्साह व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "मैं जब ऑस्ट्रेलिया आया था तब सपने में भी नहीं सोचा था कि मेरा सफर यहां तक का होगा. मैं अपनी नई भूमिका को लेकर उत्साहित हूं. मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा." उन्होंने पीएम मोदी की सिडनी यात्रा के बारे में भी बात की. पांडेय ने कहा, 'दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर विकास होते रहे, मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंध और आगे बढ़ेंगे. मैं अपनी भूमिका को लेकर विनम्र और उत्साहित हूं. मैं एक ऐसा शहर बनाना चाहता हूं जो टिकाऊ, स्मार्ट, समावेशी और विविधतापूर्ण हो.'


कौन हैं समीर पांडेय?


करीब बीस साल पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचे समीर पांडेय आईटी विशेषज्ञ के साथ-साथ उद्योगपति हैं, जो एक इंजिनियर के रूप में आस्ट्रेलिया आये थे. वह लेबर पार्टी के सदस्य हैं और विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं, जिसमें वह बहुत मामूली अंतर से हारे थे. 2017 में वह पहली बार पार्षद का चुनाव जीते थे और 2022 में वह दूसरी बार पार्षद बने. 2022 में ही समीर काउंसिल के डिप्टी मेयर चुने गये थे. भारत के बिहार से आने वाले पांडेय दो बच्चों के पिता हैं. 


PM मोदी ने भी किया समीर का जिक्र 


ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समीर पांडेय को मेयर चुने जाने के लिए जनता का धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने कहा, "मैं कल ही भारतीय मूल के समीर पांडेय के सिडनी में सिटी ऑफ पररामट्टा काउंसिल के मेयर चुने जाने के लिए आप सब का धन्यवाद करता हूं."  


ये भी पढ़ें: Imran Khan Case: इमरान खान को एक और झटका, बार-बार हो रही गिरफ्तारी से तंग आकर करीबी नेता ने छोड़ी PTI