New stamp in Britain: ब्रिटेन में किंग चार्ल्स की तस्वीर वाला नया स्टैंप जारी
First King Charles Stamps: फिलहाल क्वीन एलिजाबेथ की विशेषता वाले अपने मौजूदा टिकटों की बिक्री जारी रहेगी और मौजूदा रॉयल मेल स्टॉक खत्म होने पर नए टिकट आएंगे.
![New stamp in Britain: ब्रिटेन में किंग चार्ल्स की तस्वीर वाला नया स्टैंप जारी First King Charles Stamps Go On Sale In UK New stamp in Britain: ब्रिटेन में किंग चार्ल्स की तस्वीर वाला नया स्टैंप जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/04/1179f5ae6a5896f0d761bb1ee447cf691680631287007653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Britain: ब्रिटेन में मंगलवार को किंग चार्ल्स III की तस्वीर वाले डाक टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गई है. फरवरी में ही किंग चार्ल्स III की तस्वीर वाले डाक टिकटों का अनावरण किया गया था. ब्रिटेन में जारी नए डाक टिकट में केवल सम्राट का सिर, स्टाम्प का मूल्य और एक बारकोड नजर आ रहे हैं. चार्ल्स का यह चित्र ब्रिटिश मूर्तिकार मार्टिन जेनिंग्सने बनाया है. और यही चित्र नए सिक्के पर भी दिखाई दे रहा है.
फिलहाल क्वीन एलिजाबेथ की विशेषता वाले अपने मौजूदा टिकटों की बिक्री जारी रहेगी और मौजूदा रॉयल मेल स्टॉक खत्म होने पर नए टिकट आएंगे. रॉयल मेल ने नए स्टैंप जारी किए जिनमें सम्राट चार्ल्स का सिर, स्टैंप का मूल्य और एक बारकोड नजर आ रहा है. रॉयल मेल में विदेश मामलों और नीति के निदेशक डेविड गोल्ड बताया था कि जैसा कि सभी टिकटों के साथ होता है, सम्राट ने उन्हें मंजूरी दे दी है और इसलिए हम आशा करते हैं कि वह इस डिजाइन से खुश हैं।"
रॉयल मेल के मुख्य कार्यकारी साइमन थॉम्पसन ने कहा कि ब्रिटिश डाक टिकट अपने आप में बहुत अनोखा और खास है. इन पर मूल देश मुद्रित नहीं है क्योंकि इन पर किंग चार्ल्स की छवि पर्याप्त है. चार्ल्स एक निश्चित डाक टिकट पर प्रदर्शित होने वाले सातवें ब्रिटिश सम्राट हैं.
किंग चार्ल्स III की पहली विदेश यात्रा
बता दें कि हाल ही में ब्रिटेन के किंग बनने के बाद चार्ल्स III अपनी पहली विदेश यात्रा पर जर्मनी पहुंचे थे. इससे पहले उनकी फ्रांस की यात्रा रद्द हो गई थी. जर्मनी दौरे पर चार्ल्स III के साथ क्वीन कैमिला भी मौजूद थीं.
ये भी पढ़ें: Donald Trump Case: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गिरफ्तार, एडल्ट स्टार से जुड़ा है मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)