बीजिंग: आपको जानकार हैरानी होगी लेकिन ये सच है कि दुनिया के पहले रोबोट जर्नलिस्ट का सफल परीक्षण कर लिया गया है. बीते बुधवार को Xiao Nan नाम के इस रोबोट पत्रकार ने अपना डेब्यू चीन में किया. चमत्कार करते हुए Xiao ने एक सेकेंड में 300 शब्दों का आर्टिकल लिख दिया. Xiao छोटी-बड़ी तमाम तरह की ख़बरें लिखने में सक्षम है, वहीं ये इंसानों की तुलना में डाला का विश्लेषण भी बेहतर करने की क्षमता रखता है.
जिन कामों में अभी ये सक्षम नहीं है उनमें किसी का साक्षात्कार यानि इंटरव्यू करना और ख़बरें पहचानना जैसी बातें शामिल हैं. पत्रकारों के अंदर ये क्षमता होती है कि वे किसी बातचीत या जानकारी के बीच से ख़बर निकाल लें, Xiao अभी ये करने में भी सक्षम नहीं है. वेब जर्नलिज़्म और जर्नलिज़्म पर तकनीक के प्रभाव ने पत्रकारिता पूरी तरह बदल कर रख दिया है, देखने वाली बात होगी कि Xiao जैसे रोबोट पत्रकारों का पत्रकारिता पर क्या असर होता है.
पहले रोबोट पत्रकार ने एक सेकेंड में लिख दी 300 शब्दों की रिपोर्ट
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
19 Jan 2017 12:35 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -