पहली बार मास्क में नजर आए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, कहा- अस्पताल में मास्क पहनना जरूरी
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पहली बार मास्क का प्रयोग किया.डोनाल्ड ट्रंप सैन्य अस्पताल के दौरे के दौरान सार्वजनिक स्थल पर मास्क पहने दिखाई दिए.
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सार्वजनिक स्थल पर पहली बार मास्क पहने नजर आए. उन्हें शनिवार को सैन्य अस्पताल के दौरे के दौरान पहली बार मास्क पहने देखा गया. ऐसा पहला मौका है जब वैश्विक महामारी से बचने के लिए सार्वजनिक तौर पर उन्होंने स्वास्थ्य पेशेवरों की सलाह का पालन किया.
सार्वजनिक स्थल पर पहली बार मास्क में दिखे राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस से निकलते समय संवाददाताओं से कहा, "खासकर जब आप किसी अस्पताल में हों तो मुझे लगता है कि मास्क पहनना चाहिए." ट्रम्प शनिवार को वाशिंगटन में वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने कोविड-19 मरीजों की देखभाल कर रहे स्वास्थ्यसेवा कर्मियों और घायल सैन्यकर्मियों से मुलाकात की. इस दौरान ट्रम्प को वाल्टर रीड के गलियारे में मास्क पहने देखा गया. हालांकि हेलीकॉप्टर से उतरते समय उन्होंने मास्क नहीं पहन रखा था.
अमेरिका में कोरोना संक्रमण के मामले 32 लाख दर्ज
अमेरिकी राष्ट्रपति के विपरीत उपराष्ट्रपति माइक पेंस समेत कई शीर्ष रिपब्लिकन नेता सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का इस्तेमाल करते हैं. इससे पहले ट्रम्प संवाददाता सम्मेलन, रैलियों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनने से इनकार कर चुके हैं. ट्रम्प प्रशासन के अधिकारियों ने न्यूज एजेंसी को राष्ट्रपति के सार्वजनिक स्थल पर मास्क नहीं की वजह बताई. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को मास्क पहनने से कमजोर दिखाई देने का डर सताता है. इस सिलसिले में उनका मानना है कि उनके मास्क पहनने से लोगों का ध्यान आर्थिक रूप से उबरने के बजाए जन स्वास्थ्य संकट पर केंद्रित हो जाएगा. गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. यहां 32 लाख लोगों के संक्रमित होने के मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 1 लाख 34 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.
दुनियाभर में जारी है कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में आए 2.14 लाख नए मामले, 4996 लोगों ने गंवाई जान
पाकिस्तान में ढ़ाई लाख पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या, मरने वालों का आंकड़ा 5 हजार पार