पाकिस्तान में पहली बार किसी हिंदू युवक को मिली एयर फोर्स में एंट्री, राहुल देव बने पायलट ऑफिसर

एबीपी न्यूज़ Updated at: 07 May 2020 12:22 PM (IST)

पाकिस्तान में पहली बार किसी हिंदू युवक की तैनाती एयर फोर्स में हुई है.

राहुल देव की कामयाबी पर पाकिस्तानी मीडिया में उनकी चर्चा हो रही है.

Photo Credit: Twitter/ @PartabShiwani

NEXT PREV

पाकिस्तान में किसी हिंदू युवक का एयर फोर्स का हिस्सा बनने पर मीडिया में जमकर चर्चा हो रही है. पहली बार अल्पसंख्यक समुदाय से संबंध रखने वाले युवक को एयर फोर्स में शामिल किया गया है. पाकिस्तान एयर फोर्स का हिस्सा बने राहुल देव को जनरल ड्यूटी पायलट ऑफिसर का पद मिला है.


पाकिस्तान में राहुल देव की चर्चा


सिंध प्रांत के रहने वाले राहुल देव के बारे में पाकिस्तान एयरफोर्स ने ट्वीट किया है. राहुल की तस्वीर साझा कर एयर फोर्स ने कोविड-19 के दौर में नियुक्ति को अच्छी खबर बताते हुए उसकी कामयाबी पर बधाई दी है. पाकिस्तान की सरकारी रेडियो ने बुधवार को अपने बुलेटिन में बताया, “पाकिस्तान के इतिहास में एक हिंदू शख्स को एयर फोर्स में पहली बार बहाल किया गया है.” एक अन्य अखबार ने भी बताया कि हिंदू शख्स को शामिल करना बता रहा है कि पाकिस्तान एयर फोर्स बाधाओं को पार कर रहा है.


पहली बार एयर फोर्स में हिंदू युवक


आपको बता दें कि एयर फोर्स में शामिल होने वालों की आयु 20 साल के इर्द-गिर्द होनी चाहिए. हालांकि राहुल की आयु के बारे में नहीं बताया गया है. ऑल पाकिस्तान हिंदू पंचायत सचिव रवि रंजन ने राहुल देव की नियुक्ति पर खुशी जताई है. उनका कहना है कि अल्पसंख्यक समुदाय के कई सारे सदस्य सिविल सेवा और सेना में हैं. बहुत सारे हिंदू डॉक्टर भी अपनी सेवा दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार अल्पसंख्यकों पर ध्यान देना शुरू कर दे तो बहुत सारे राहुल देव आने वाले दिनों में देश की सेवा करते नजर आएंगे.


सच्चाई का सेंसेक्स: हिज़बुल के कमांडर रियाज के घर को सुरक्षाबलों ने बम से उड़ा दिया? सच जानिए


शुरुआती कारोबार में ही गिरा बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी आधा फीसदी से ज्यादा टूटे







 


 



 





पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.