Frontier Neuroanatomy Journal Study: मछलियां किसी चीज की मात्रा या फिर संख्या को ठीक तरीके से समझने में सक्षम हैं. ये गिनती भी कर सकती हैं. मछलियों को लेकर हाल में किए गए एक रिसर्च (Study on Fishes) में बिल्कुल ही अलग और अनोखी जानकारी सामने आई है. ये शोध फ्रंटियर्स इन न्यूरोएनाटॉमी (Frontiers in Neuroanatomy) जर्नल में प्रकाशित किया गया है. शोध के मुताबिक सामान्य तौर पर मछली बेसिक गणित (Calculation) की समझ रखती है. 


फ्रंटियर्स इन न्यूरोएनाटॉमी जर्नल में प्रकाशित शोध में इस बात का जिक्र है कि मछलियों में गिनती करने की समझ विकसित है. शोध में करीब 200 अध्ययनों की समीक्षा की गई है.


मछलियां कर सकती हैं गिनती!


शोधकर्ताओं के मुताबिक मछलियों की गणित की ये समझ इंसानों के भी काम आ सकती है. हालांकि ये उस तरह के गणित के आसपास कहीं नहीं है जो मनुष्य करने में सक्षम हैं. ये संख्या के सबसे बुनियादी रूप को समझ सकती है. उदाहरण के लिए, दो चट्टानों को देखना और यह देखना कि किसमें अधिक छिपने के स्थान हैं. यह पता लगाना कि उनके अधिक साथी निकट आने वाली शार्क की ओर तैर रहे हैं या उससे दूर हैं.


शोध के को-ऑथर ने क्या कहा?


शोध के को-ऑथर प्रोफेसर जियॉर्जियो वेलोर्टिगारा का मानना है कि इस मामले में जेब्राफिश की कई प्रजातियां काफी बेहतर हैं. ये मछलियां ये भी समझती हैं कि जल में तैरने के दौरान उनके ग्रुप में उनके साथियों की संख्या कम है या अधिक. विशेष रूप से ज़ेब्राफिश आणविक और आनुवंशिक आधारों का अध्ययन करने के लिए आदर्श मॉडल हैं. ये शोध इंसानों के बच्चों में गणित कौशल को कम करने वाले न्यूरोडेवलपमेंटल रोगों के बारे और अधिक जानकारी के लिए अहम साबित हो सकते हैं.


गणित की समझ रखने वाले और कौन-कौन जीव?


फ्रंटियर्स इन न्यूरोएनाटॉमी (Frontiers in Neuroanatomy) जर्नल में प्रकाशित शोध के मुताबिक मछलियों (Fishes) के अलावा मधुमक्खियां (Honey Bee) भी गणित (Math) की समझ रखती है. इसका आईक्यू लेवल भी काफी अच्छा माना गया. शोधकर्ताओं के अनुसार केवल मछली और मधुमक्खी ही नहीं, कई ऐसे जीव ऐसे हैं जो अपने हिसाब से गिनती समझते हैं. इनमें भालू, मुर्गियां और चिंपांजी जैसे जीव भी शामिल हैं.


ये भी पढ़ें:


Viral Video: सड़क पर लबालब भरा पानी, शख्स ने चलाया स्कूटर और कुत्ते ने की Surfing


Trending: भारत की अंजली और पाकिस्तान की सूफी ने एक दूसरे को चुन लिया जीवनसाथी! पढ़ें इनके प्यार की दास्तान