Hindu population:  भारत, नेपाल, भूटान और श्रीलंका समेत कुछ ऐसे देश हैं, जहां पर हिंदुओं की आबादी अन्य धर्मों की तुलना में अधिक है, लेकिन दुनिया में ऐसे तमाम देश हैं, जहां पर हिंदुओं की आबादी एक फीसदी से भी कम हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश ये ऐसे दो देश हैं, जहां पर हिंदुओं की संख्या तेजी से कम हुआ है, लेकिन अभी इन दोनों देशों में एक फीसदी से अधिक हिंदू आबादी है. इन दोनों देशों की चर्चा इसलिए भी अधिक होती है, क्योंकि भारत के बंटवारे के समय पाकिस्तान और बांग्लादेश में काफी संख्या में हिंदू थे, लेकिन धीरे-धीरे कम हो गए. दूसरी तरफ भारत में मुसलमानों की संख्या तेजी से बढ़ी है. 


मौजूदा समय में wisevoter.com के मुताबिक, पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी महज 1.9 फीसदी बची है, जबकि बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी 8.2 फीसदी रह गई है. आज हम पांच ऐसे देशों की बात करेंगे, जहां पर हिंदुओं की आबादी महज 1 फीसदी से भी कम है. दुनिया में अफगानिस्तान ऐसा देश है, जहां पर हिंदुओं की आबादी 1 फीसदी से भी कम है, जबकि मुसलमानों की आबादी अफगानिस्तान में 99 फीसदी है. वहीं अल्जीरिया में भी हिंदुओं की आबादी 1 फीसदी से कम है, जबकि मुसलमानों की आबादी 97.9 फीसदी है. यहां पर इसाई धर्म को मानने वालों की संख्या भी 1 फीसदी है. 


इन देशों में हिंदुओं की आबादी 1 फीसदी से कम
अर्जेंटीना एक ऐसा देश हैं, जहं पर हिंदुओं और मुसलमानों दोनों की आबादी 1 फीसदी से कम है, जबकि यहां पर क्रिश्चियन धर्म को मानने वालों की संख्या 85 फीसदी से अधिक है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में भी हिंदुओं की आबादी 1 फीसदी से कम है, जबकि इस देश में मुसलमानों की संख्या 6 फीसदी से अधिक है और क्रिश्चियन आबादी 78.4 फीसदी है. इसके अलावा बेल्जियम में भी हिंदू आबादी 1 फीसदी से कम है, यहां पर 7.5 फीसदी है और क्रिश्चियन धर्म को मानने वालों की संख्या 60.5 फीसदी है. 


दुनिया के इन पांच देशों में हिंदू आबादी अधिक
अगर हिंदू बहुल पांच देशों की बात करें तो इसमें नेपाल, भारत, मॉरीशस, भूटान और श्रीलंका शामिल हैं. नेपाल की 80.6 फीसदी आबादी हिंदुओं की है. भारत में 78.9 फीसदी आबादी हिंदुओं की है. वहीं मॉरीशस में 48.40 फीसदी संख्या हिंदुओं की है. इसके अलावा भूटान में 22.50 फीसदी हिंदू हैं, जबकि श्रीलंका में 13.70 फीसदी हिंदू हैं. इसके अलावा पूरी दुनिया में या तो मुस्लिम बहुल देश हैं या तो क्रिश्चियन बहुल देश हैं. पूरी दुनिया में सबसे तेज मुसलमानों की आबादी बढ़ रही है. वहीं मौजूदा समय में धर्म के आधार पर आबादी की बात करें तो सबसे अधिक क्रिश्चियन धर्म वालों की संख्या है, इसके बाद मुस्लिम और फिर हिंदू धर्म मानने वाले लोग हैं.   


यह भी पढ़ेंः साउथ कोरिया में आग लगने से 20 लोगों की मौत, बैटरी फैक्ट्री जलकर खाक, मृतकों की बढ़ सकती है संख्या