Italy Emilia Romagna Floods: यूरोपीय देश इटली (Italy) के उत्तरी एमिलिया रोमाग्ना (Emilia Romagna) रीजन में भारी बारिश के बाद भयंकर बाढ़ आई हुई है. आपदा के कारण अब तक पांच लोग जान गंवा चुके हैं जबकि हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं.
कई लोगों ने घरों की छतों पर शरण ली हुई है. राहत-बचाव अभियान जारी है. वहीं, इस हफ्ते के अंत में (21 मई) होने वाली इमोला ग्रां प्री (Imola Grand Prix) को रद्द कर दिया गया है. अधिकारियों ने बुधवार (17 मई) को यह जानकारी दी.
कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया तूफान के कारण नदियों का पानी उफान पर है और कई जगह भूस्खलन भी हुआ है. 15 नदियों से पानी आसपास के इलाकों में भर गया है. इससे कई गांव जलमग्न हो गए.
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, एमिलिया रोमाग्ना इटली के सबसे अमीर समृद्ध इलाकों में से एक है. करीब एक पखवाड़े पहले ही यहां भारी बारिश के चलते बाढ़ आई हुई थी और उस दौरान आपदा के चलते दो लोगों की मौत हो गई थी.
बाढ़ का वीडियो
यह दुनिया का अंत है- बोले फोर्ली के मेयर
रिपोर्ट के मुताबिक, बोलोग्ना के पास वाले एक शहर फोर्ली में तीन लोगों की मौत हुई है. फोर्ली के मेयर जियान लुका जत्तिनी ने कहा, ''शहर अपने घुटनों पर है, यह तबाह हो चुका है और और दर्द में है.'' दुख बयां करते हुए उन्होंने यहां तक कहा, ''यह दुनिया का अंत है.''
इन जगहों से पांच लोगों की हुई मौत
आपातकालीन सेवाओं और सशस्त्र बलों की ओर से चलाए गए राहत-बचाव अभियान के दौरान बुधवार सुबह गोताखोरों ने फोर्ली में दो शव बरामद किए.
स्थानीय अथॉरिटी के एक अधिकारी ने बताया कि फोर्ली में कुल तीन, सेसेना में एक और सेसेनाटिको में एक की मौत हुई जो एक जर्मन शख्स हो सकता है, जिसके लापता होने की सूचना दी गई थी.
हालात के बारे में ये बोले नागरिक सुरक्षा मंत्री
नागरिक सुरक्षा मंत्री नेलो मुसुमेसी ने कहा कि इस बार फोर्ली, सेसेना और रेवेना में 36 घंटों के भीतर करीब 50 सेंटीमीटर (20 इंच) बारिश हुई जोकि सामान्य वार्षिक वर्षा का लगभग आधा है.
उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अब भी नाजुक स्थिति बनी हुई है. उन्होंने कहा कि बारिश अब भी हो रही है और दिन के दौरान इसके हल्का होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- Chinese Boat Capsizes: हिंद महासागर में चीन की नाव पलटी, 39 लोग लापता, बचाव कार्य जारी