एक्सप्लोरर
Advertisement
Li Shangfu: 'लापता' चीनी रक्षा मंत्री ली शांगफू के बारे में पांच बातें, जानें उनके गायब होने का रहस्य
China Defense Minister Li Shangfu Missing: पिछले कुछ दिनों से लापता चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रहीं हैं.ऐसे में हम आपको उनके बारे में पांच पॉइंट्स बताते हैं.
China Defense Minister Li Shangfu: चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू पिछले कुछ दिनों से लापता हैं, ऐसे में उनको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रहीं हैं. उधर, चीन ने ली शांगफू के लापता होने की खबर पर चुप्पी साध रखी है. इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीनी रक्षा मंत्री को पद से हटा दिया गया है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को लेकर जांच चल रही है. ऐसे में उन्हें हाउस अरेस्ट किया गया है.
आइए आपको चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू के बारे में पांच पॉइंट्स बताते हैं.
- 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' की रिपोर्ट के अनुसार, रक्षा मंत्री ली शांगफू को पिछले सप्ताह अधिकारी पूछताछ के लिए ले गए थे. उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को लेकर जांच चल रही है.
- ली शांगफू को इसी साल मार्च में चीन के शीर्ष पद पर नियुक्त किया गया था. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, चीन सरकार और सेना की वेबसाइट पर अभी भी ली शांगफू को चीन का रक्षा मंत्री बताया जा रहा है.
- चीनी सेना में हथियार आपूर्ति विभाग की कमान संभाल चुके ली शांगफू को हाल ही में प्रमोशन देकर चीन का रक्षा मंत्री बनाया गया था. इससे पहले ली शांगफू 2017 से शुरू होने वाले पांच वर्षों के लिए हथियार खरीद के प्रभारी रह चुके हैं. चीनी की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग से जब शुक्रवार को ली शांगफू के लापता होने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं हालात से वाकिफ नहीं हूं.
- चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू को आखिरी बार सार्वजनिक तौर पर बीते 29 अगस्त को देखा गया था, जब उन्होंने बीजिंग में चीन-अफ्रीका शांति और सुरक्षा फोरम में भाषण दिया था. इससे पहले चीन के राष्ट्रति के आदेश पर विदेश मंत्री को भी पिछले दिनों हटा दिया गया था. चीनी विदेश मंत्री भी कई दिनों तक लापता रहे थे.
- रिपोर्ट के अनुसार, ली शांगफू एक एयरोस्पेस इंजीनियर हैं. उन्होंने अपना करियर एक उपग्रह और रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र से शुरू किया था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
आईपीएल
साउथ सिनेमा
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion