फ्लाइट अटेंडेंट ने एलन मस्क पर लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप, चुप रहने के लिए 2.5 लाख डॉलर के ऑफर के बारे में क्या बोले टेस्ला चीफ?
मस्क ने आरोपों को लेकर कहा, अगर में यौन शोषण जैसी चीजों में लिप्त होता, तो मेरे 30 साल के करियर में इससे पहले कोई मामले क्यों नहीं आए. मस्क ने इस कहानी को राजनीति से प्रेरित एक हिट पीस बताया.
Elon Musk Sexual Misconduct: दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क का विवादों से पुराना नाता है. एलन जितना अपनी अमीरी के लिए जाने जाते हैं उतने ही विवाद उनके नाम पर भी हैं. एनल मस्क का नाम अब एक नए विवाद से जुड़ गया है. इस बार दुनिया के सबसे अमीर आदमी पर यौन शोषण का आरोप लगा है. ये आरोप एक प्राइवेट जेट की फ्लाइट अटेंडेंट द्वारा लगाया गया है. एलन पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्राइवेट विमान में उड़ान के दौरान उसका यौन शोषण किया. जब फ्लाइट अटेंडेंट ने इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाई तो उसे चुप कराने के लिए मस्क की कंपनी स्पेस एक्स ने उसे 250,000 डॉलर करीब 1.9 करोड़ रुपए दिए.
महिला ने बताया कि साल 2016 में वह एक प्राइवेट जेट में बतौर फ्लाइट अटेंडेंट काम करती थी. एक बार लंदन की एक फ्लाइट में मस्क ने उसके पैरों को गलत तरीके से रगड़ा. यही नहीं महिला के मुताबिक मस्क ने उसे एक मसाज देने के लिए भी कहा और उसके बदले उसे एक घोड़ा गिफ्ट तक करने को तैयार हो गए. क्योंकि महिला को घोड़सवारी बहुत पसंद थी.
वहीं महिला की एक दोस्त के अनुसार उसकी दोस्त ने एक बार बताया था कि एलन मस्क ने उसे एक प्राइवेट रूम में मसाज देने के लिए कहा था. महिला ने कंपनी के सीनियर्स पर उसे मसाज करना सीखने का दबाव भी डाला. महिला का आरोप है कि जब वह फ्लाइट में पहुंची तो एलन वहां पहले से बिना कपड़ों के मौजूद थे. उन्होंने अपने शरीर पर केवल एक तौलिया लपेट रखा था. महिला ने एलन पर उसे अपना प्राइवेट पार्ट दिखाने का भी आरोप लगाया. जिससे गुस्साई महिला ने इसकी शिकायत कंपनी से की तो उसे इस मामले में चुप रहने के लिए 1.9 करोड़ रूपये दिए गए.
आरोप पर मस्क ने क्या कहा?
जब इस मामले में मस्क का पक्ष जानने की कोशिश करने के लिए उन्हें एक मेल किया गया तो उन्होंने इसके जवाब में कहा कि इस कहानी में अभी बहुत सी बातें हैं जो नहीं बताई गई हैं. मस्क ने इसके लिए टाइम मांगा. मस्क ने लिखा, अगर में यौन शोषण जैसी चीजों में लिप्त होता, तो मेरे 30 साल के करियर में इससे पहले कोई मामले क्यों नहीं आए. मस्क ने इस कहानी को राजनीति से प्रेरित एक हिट पीस बताया.
बता दें कि इस मामले को लेकर एलन मस्क ने दो ट्वीट भी किए हैं. उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा- मेरे ऊपर लगे आरोपों को राजनीति के चश्मे से देखा जाना चाहिए. ये उनका घिनौना प्लेबुक है. लेकिन अच्छे भविष्य और फ्री स्पीच के आपके अधिकार की लड़ाई से मुझे कोई भटका नहीं सकता.
Finally, we get to use Elongate as scandal name. It’s kinda perfect. 🤣 https://t.co/qSNH7lsn72
— Elon Musk (@elonmusk) May 20, 2022
मस्क ने साल 2021 के अपने एक ट्वीट को शेयर कर लिखा-आखिरकार, हम स्कैंडल के लिए एलनगेट नाम का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक तरह से परफेक्ट है.
इसे भी पढ़ेंः-
CBI Raids Lalu Yadav: लालू यादव के 17 ठिकानों पर CBI की छापेमारी जारी, भ्रष्टाचार का है आरोप