Omicron: ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते खतरों के बीच हवाई यात्रा पर बुरा असर, दुनिया भर में 11500 उड़ानें रद्द
Omicron: ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते खतरों के बीच हवाई यात्रा पर भी बुरा असर पड़ा है. शुक्रवार से दुनिया भर में 11,500 उड़ानें रद्द (Flights Cancelled) कर दी गई हैं.
![Omicron: ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते खतरों के बीच हवाई यात्रा पर बुरा असर, दुनिया भर में 11500 उड़ानें रद्द Flights Cancelled Worldwide On Christmas Weekend Amid Record Covid-19 Omicron Surge to record levels in Europe and several US states Omicron: ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते खतरों के बीच हवाई यात्रा पर बुरा असर, दुनिया भर में 11500 उड़ानें रद्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/30/089476e6bd892e40137ff33a949508ec_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Omicron: कोविड-19 के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) का खतरा पूरी दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. ओमिक्रोन से कई देशों की अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हो रही है. इस बीच ओमिक्रोन का हवाई यात्रा पर भी बुरा असर पड़ा है. शुक्रवार से दुनिया भर में कुछ 11,500 उड़ानें रद्द (Flights Cancelled) कर दी गई हैं. उड़ानों के रद्द होने की वजह से छुट्टी से वापस होने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ओमिक्रोन का हवाई यात्रा पर बुरा असर
ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच हजारों की संख्या में उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. वहीं कई उड़ानें देरी से शुरू हो रही हैं. कई एयरलाइंस का कहना है कि ओमिक्रोन वेरिएंट के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी के बीच कर्मचारियों की कमी भी इसकी वजह बनी है. फ्लाइट ट्रैकर फ्लाइअवेयर ( Flight Tracker FlightAware) के मुताबिक दुनिया भर में सोमवार को लगभग 3,000 उड़ानें रद्द कर दी गईं और मंगलवार को 1,100 और उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं.
अमेरिका में ओमिक्रोन के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी
विमान सेवा में श्रम की कमी की संभावना को कम करने की कोशिश की जा रही है. यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (US Centers For Disease Control And Prevention) ने सोमवार को कोविड-19 मामलों को लिए आइसोलेशन की अवधि को 10 से 5 दिनों तक आधा कर दिया है. अमेरिका में मामले जनवरी में रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. इस बीच अमेरिका में टीकाकरण और टेस्टिंग को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
अमेरिकियों को घबराने की जरूरत नहीं- बाइडेन
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने सोमवार को कहा कि कुछ अमेरिकी अस्पताल में ओमिक्रोन की वजह से पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो सकता है. लेकिन देश ओमिक्रोन वेरिएंट में तेजी से उछाल से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने एक बार फिर जोर देते हुए कहा है कि अमेरिकियों को इससे घबराने की जरूरत नहीं है. लोग इसे पैनिक न बनाएं. अमेरिका दुनिया के सबसे अधिक प्रभावित देशों में शामिल हैं. अब तक कोरोना महामारी की वजह से करीब 8 लाख 16 हजार लोग जान गंवा चुके हैं. टीकाकरण और बूस्टर डोज पर दुनिया के कई देशों में खास तौर पर जोर दिया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)