दक्षिण अफ्रीका के डरबन शहर और पूर्वी क्वाजुलु-नेटल प्रांत में भारी बारिश और बाढ़ से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, इस बाढ़ के प्रकोप से कम से कम 340 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. पूर्वानुमान यह भी लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में तूफान के साथ बारिश जारी रह सकती है. लगातार हो रही बारिश के कारण प्रांत में त्रासदी की स्थिति है, मकान ढह रहे हैं, कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं और कई महत्वपूर्ण सड़कें बह गयी हैं. साथ ही अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में  मृतकों की संख्या और भी बढ़ने की आशंका है क्योंकि कई परिवार अभी भी लापता हैं.


इथेक्विनी मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में करीब 5.2 करोड़ डॉलर का नुकसान-


इथेक्विनी के मेयर मैक्योलोसी कुंडा ने बृहस्पतिवार को बताया कि डरबन और आसपास के इथेक्विनी मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में करीब 5.2 करोड़ डॉलर के नुकसान का अनुमान है. कम से कम 120 स्कूलों में बाढ़ का पानी घुस गया है जिससे 2.6 करोड़ डॉलर से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है और इन कारणों से प्रशासन ने प्रांत में स्कूलों को अस्थाई रूप से बंद कर दिया है. इसके साथ ही शिक्षा मंत्री एंजी मोशेगा ने बताया कि बाढ़ में विभिन्न स्कूलों के कम से कम 18 छात्र और एक शिक्षक की मौत हुई है. शिक्षा मंत्री अपने बयान में कहते हैं, ‘‘यह त्रासदी है और इससे भयंकर नुकसान हुआ है. चिंता की बात यह है कि बारिश अभी जारी रहने और पहले से प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति और बुरी होने की आशंका है.’’


प्रशासनिक मदद की कमी


दक्षिण अफ्रीका की मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, प्रशासनिक मदद की कमी को लेकर डरबन के रिजर्ववायर हिल्स में प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने ‘स्टन ग्रेनेड’ का इस्तेमाल किया. राहत एवं कार्यों में सहायता के लिए ‘साऊथ अफ्रीकन नेशनल डिफेंस फोर्स’को तैनात किया गया है.


ये भी पढ़ें


इमरान खान का दावा, शहबाज शरीफ के राज में सुरक्षित नहीं परमाणु हथियार, पाकिस्तान आर्मी ने दिया ये जवाब


रूस ने जापान सागर में किया पनडुब्बी से छोड़े जाने वाली मिसाइलों का परीक्षण, टोक्यो ने कही ये बात