California Floods: मां से छूटा हाथ, पलक झपकते ही भीषण बाढ़ में बह गया पांच साल का मासूम
California Floods Update: अमेरिका के पश्चिमी तट से सटे कैलिफोर्निया में इस समय भयानक तूफान आया हुआ है. सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी हैं. घरों में पानी घुस गया है. कई जगहों पर घर भी डूबे हुए हैं.
California: अमेरिका के कैलिफोर्निया में इस समय तूफान का कहर देखने को मिल रहा है, जन जीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त है. लगातार बारिश और बाढ़ के कारण दो हफ्तों में 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. सैकड़ों घर डूब गए हैं. स्थानीय लोग बेबस और लाचार हैं. इसी बीच एक दर्दनाक घटना देखने को मिला है.
यहां बाढ़ में फंसी एक महिला के हाथ से उसका बच्चा छूटकर बह गया. हालात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि सैकड़ों लोग भी मिलकर लापता बच्चे को नहीं ढूढ़ पा रहे हैं. मां का रो रोकर बुरा हाल है. बाढ़ में बहने से पहले बच्चा एकदम शांत था. उसने अपनी मां से कहा था कि मां चिंता मत करो. पानी में बहे बच्चे की पहचान 5 साल के काइल डोन के रूप में हुई है.
मां के सामने बह गया मासूम
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पांच वर्षीय मासूम अपनी मां के साथ कार में जा रहा था. तभी उनकी कार बाढ़ में फंस गई. इस वजह से मां अपने बच्चे को गोद में उठा कर चलने लगी. इस दौरान पानी का बहाव इतना तेज हुआ और महिला खुद को संभाल न सकी और बच्चे का हाथ छूट गया. इसके बाद पांच साल का मासूम पानी में बहता चला गया. बच्चे को बहते देख मां ने चिल्लाना शुरू किया. बचावकर्मी जब तक पहुंचे, बच्चा बह चुका था. इसके बाद से मासूम की तलाश जारी है लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है.
तूफान से भारी तबाही
गौरतलब है कि अमेरिका के पश्चिमी तट से सटे कैलिफोर्निया में इस समय भयानक तूफान आया हुआ है. सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो चुकी हैं. घरों में पानी घुस गया है. कई जगहों पर घर भी डूबे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक अब तक इस बाढ़ के कारण 18 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. कैलिफोर्निया के गवर्नर ऑफिस ने एक बयान में कहा कि यह इतिहास में अब तक का सबसे खतरनाक तूफान है.
बता दें कि पिछले दो हफ्तों में तूफान की वजह से 8,155 करोड़ रुपये (1 बिलियन डॉलर) की संपत्ति का नुकसान हो चुका है. 40 स्टेट हाईवे बाढ़ में डूब गए हैं. लोगों से घरों में ही रहने को कहा गया है. वहीं बाढ़ के खतरे वाले इलाकों में घरों को खाली कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें : Pakistani Cable Operator: भारतीय कंटेंट दिखाने पर पाकिस्तान में केबल आपरेटरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, जानिए क्या हुआ