Flood in Landslide In Brazil: ब्राजील में भूस्खलन और बाढ़ से कम से कम 31 लोगों की मौत, घर छोड़ने पर मजबूर हुए लोग
Landslide and Flood In Brazil: ब्राजील में भारी बारिश और भूस्खल के कारण अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है. तो वहीं बाढ़ की वजह से कई हजार लोग घर छोड़ने पर मजबूर हुए. बाढ़ और भूस्खलन वाली जगह पर कई परिवार रहते हैं.
31 People Died In Brazil: ब्राजील (Brazil) के पूर्वोत्तर राज्य परनंबुको में शनिवार को भारी बारिश (Heavy Rain) के कारण हुए भूस्खलन (Landslide) में कम से कम 29 लोगों की मौत (Death) हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. पूर्वोत्तर के एक अन्य राज्य अलागोस में शुक्रवार को नदी (River) में आई बाढ़ (Flood) में बह जाने से 2 लोगों की मौत हो गई. नागरिक सुरक्षा अधिकारियों (Human Safety Officer) ने कहा कि परनंबुको में बाढ़ के कारण 1,000 से अधिक लोगों को अपना घर छोड़ने (Leave Home) के लिए मजबूर होना पड़ा है.
परनंबुको में नागरिक सुरक्षा एजेंसी के कार्यकारी सचिव, लेफ्टिनेंट कर्नल लियोनार्डो रोड्रिग्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करके कहा कि राज्य में भूस्खलन या बाढ़ के जोखिम वाले क्षेत्रों में लगभग 32,000 परिवार रहते हैं.
रेसिफे शहर (Recife City) में लोगों को शरण (Shelter) देने के लिए स्कूल (School) खोल दिए गए हैं. राज्य सरकार ने कहा कि अलागोस (Alagos) में पिछले कई दिनों में भारी बारिश (Heavy Rain) के प्रभाव के कारण 33 नगर पालिकाओं ने आपातकाल (Emergency) की घोषणा की है. राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो (President Jair Bolsonaro) ने ट्वीट किया कि क्षेत्रीय विकास मंत्रालय (Area Development Ministry) और सशस्त्र बलों की टीम को राहत और मानवीय सहायता के लिए भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें: चीन: बाढ़-भूस्खलन के कारण 86 लोगों की मौत, 30,000 घर हुए नष्ट
ये भी पढ़ें: Bermuda Triangle: बरमूडा ट्रायंगल ट्रिप के लिए ट्रैवल एजेंसी का ऑफर, जहाज गायब हुआ तो मिलेगा फुल रिफंड