International Help Sought For Flood Victims: पाकिस्तान में भारी बारिश से आई बाढ़ को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दिया है. इस कारण प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ब्रिटेन की यात्रा घोषत कर दी है. पाकिस्तान में बाढ़ के कारण अब तक 1 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. सूत्रों के अनुसार अब तक कम से कम तीन करोड़ लोग बेघर हो गए हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के अनुसार सिंध प्रांत में 14 जून से गुरुवार तक तकरीबन 306 लोगों की जान चली गई है. बलूचिस्तान में 234 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं, खैबर पख्तूनख्वा तथा पंजाब प्रांत में 185-165 लोगों की मौत की सूचना है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 37 और गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में नौ लोगों की मौत की जानकारी दी गई है.


अगस्त महीने के अंदर 166.8 मिमी बारिश दर्ज


पाकिस्तान के एक समाचार पत्र के अनुसार एनडीएमए ने बारिश के आंकड़े साझा किये हैं. जिसके अनुसार पाकिस्तान में अगस्त महीने के अंदर 166.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जो औसतन होने वाली 48 मिमी बारिश से 241 प्रतिशत कहीं ज्यादा है. सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र सिंध और बलूचिस्तान में 784 प्रतिशत और 496 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है. अधिक बारिश के चलते पाकिस्तान के दक्षिणी हिस्से में बाढ़ के हालात बने. इस कारण सिंध के दो दर्जन जिलों को आपदा प्रभावित भी घोषित किय गया.


जलवायु परिवर्तन मंत्री शेरी रहमान ने गुरुवार को बाढ़ के संबंध में वॉर रूम स्थापित करने की जानकारी दी थी. इन्हीं सभी हालातों के चलते पाकिस्तान में अब तक बाढ़ से तकरीबन एक हजार लोग मारे गए हैं. लाखों लोग एक स्थान से अपनी जान बचाकर दूसरे स्थान की तरफ पलायन कर गए हैं. इसी कारण पाकिस्तान सरकार ने बाढ़ को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया है. गुरुवार को जारी एक बयान में सूचना और प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने देश में बाढ़ की स्थिति को राष्ट्रीय आपातकाल करार दिया. अब प्रधानमंत्री ने अपनी ब्रिटेन यात्रा भी रद्द कर दी है.


बाढ़ पीढ़ितों के लिए पाकिस्तान ने मांगी अंतरराष्ट्रीय मदद


बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों के पुनर्वास के लिए पाकिस्तान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी है. सरकार ने लोगों के लिए चंदा का आह्वान किया है. सरकार का मानना है कि बाढ़ से काफी तबाही हुई है. ऐसे में इसकी राहत के लिए बड़ी राशि की जरूरत होगी. इसीलिए पाकिस्तान सरकार ने विदेशी पाकिस्तानियों सहित संपन्न लोगों से चंदा मांगा है.


यह भी पढ़ें


Pakistan: एंटी टेरर कोर्ट से इमरान खान को मिली बड़ी राहत, 1 सितंबर तक मिली जमानत... गिरफ्तारी पर रोक


अक्टूबर में होने वाले भारत-अमेरिका सैन्याभ्यास पर चीन ने जताई आपत्ति, भारत ने किया खारिज