Afghanistan Floods Update: दुनिया के कई हिस्सों में बाढ़ ने तबाही मचाई है. अफगानिस्तान भी इससे अछूता नहीं है. यहां मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ के कारण 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 से अधिक लोग लापता हैं. टोलो न्यूज ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है.
राज्य आपदा प्रबंधन मंत्रालय के प्रवक्ता शफीउल्लाह रहीमी ने कहा कि बाढ़ के कारण लापता हुए लोगों की तलाश की जा रही है. राहत और बचाव के लिए टीमें लगी हुई हैं. मूसलाधार बारिश के कारण रेस्क्यू अभियान में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बाढ़ में 40 लोग लापता
सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने रविवार (23 जुलाई ) को कहा, "काबुल के पश्चिम में मैदान वार्डक प्रांत के जलरेज जिले में शनिवार देर रात अचानक आई बाढ़ के बाद लगभग 40 लोग लापता हैं. सभी संबंधित अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान करने का आदेश दिया गया है."
गवर्नर ऑफिस ने दी जानकारी
प्रांतीय गवर्नर के कार्यालय ने अपने एक बयान में कहा कि बाढ़ के कारण सैकड़ों घर या तो क्षतिग्रस्त हो गए हैं या नष्ट हो गए हैं. माना जा रहा है कि लापता लोग ढह गए घरों के मलबे के नीचे हैं. बयान में यह भी कहा गया है कि बाढ़ के कारण किसानों की सैकड़ों हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है. बिगड़ते हालात के कारण राजधानी काबुल और मध्य बामियान प्रांत के बीच राजमार्ग भी बंद है.
भारी बारिश की आशंका
अफगानिस्तान मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भारी बारिश हो सकती है, ऐसे में हालात और खराब हो सकते हैं. मौसम विभाग के अनुसार, पिछले महीने अफगानिस्तान के तखर, कुनार, काबुल, मैदान वारदाक, परवान, और कई अन्य प्रांतों में लगभग 25 मिमी बारिश दर्ज की गई.