मायामी: अमेरिका एक बार फिर से मास शूटिंग से दहल गया है. बीती रात देश के फ्लोरिडा शहर के जैक्सनविले में मास शूटिंग में तीन लोगों की मौत हो गई. जैक्सनविले पुलिस का कहना है कि तीन मृत लोगों में संदिग्ध हमलावर भी शामिल है. जैक्सनविले शेरिफ कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘मौके पर तीन लोगों की मौत, कई लोगों को वहां से ले जाया गया है.’’


अब सब ठीक
अपने लेटेस्ट ट्वीट में जैक्सनविले शेरिफ कार्यालय ने जानकारी दी है कि अमेरिकी जांच एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) के बाल्टीमोर ब्रांच ने शूटिंग की जगह की जांच के बाद ये साफ किया है कि यहां अब सब ठीक है.






कुल 13 हताहत
घटना में हताहत लोगों की जानकारी से भरे ट्वीट में जैक्सनविले शेरिफ कार्यालय ने लिखा, "हमले में तीन लोगों की मौत हो गई है जिनमें से एक के हमलावर होने की संभावना है. हताहतों की कुल संख्या 13 है."







शेरिफ कार्यालय ने किया लगातार अपडेट
जैक्सनविले शेरिफ कार्यालय ने पहले ट्वीट में अपील करते हुए लिखा था, "जैक्सनविले लैंडिंग में मास शूटिंग हुई है. इलाके से दूर रहें. ये इलाका सुरक्षित नहीं है. यहां से दूर रहें." इसके साथ #TheLandingMassShooting का भी इस्तेमाल किया गया.





हमलावर ने खुद को गोली मारी
आपको बता दें कि फ्लोरिडा के जैक्सनविले शहर में ये गोलीबारी एक ‘वीडियो गेम टूर्नामेंट’ के दौरान हुई. जिसे लेकर शेरिफ माइक विलियम्स ने कहा, ‘‘मौके से तीन शव बरामद हुए. इनमें से एक हमलावर का शव है, जिसने गोलीबारी के बाद आत्महत्या कर ली.’’


शेरिफ ने बताया कि संदिग्ध की पहचान मैरीलैंड के बाल्टीमोर निवासी डेविड कैट्ज (24) के तौर पर हुई है. उन्होंने कहा, ‘‘स्थानीय फायर ब्रिगेड और बचाव विभाग ‘जीएफआरडी’ ने नौ पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया. दो अन्य लोग खुद अस्पताल पहुंचे, जिन्हें गोली लगी है.’’


अमेरिका में आए दिन होते हैं ऐसे हमले
आपको बता दें कि अमेरिका में आए दिन ऐसी मास शूटिंग की वारदातें होती रहती हैं जिनकी वजह से देश में गन कंट्रोल एक बड़ी बहस का हिस्सा है. इसमें एक तरफ आम लोग हैं जो दुनिया के इस सबसे शक्तिशाली देश में अपनी जान की सुरक्षा के लिए तरसते नज़र आते हैं, वहीं दूसरी तरफ बंदूक बनाने वाली कंपनियों की लॉबी है जो बंदूक के लाइसेंस से जुड़े कानून में कोई बदवाल नहीं होने देना चाहती.


आपको ये भी बता दें कि अमेरिका में बंदूक पाना मेडिकल स्टोर से दवा पाने जितना आसान है. वहीं, हाल ही में एक मास शूटिंग के बाद लोगों की मौत की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को देश के आमो -खास के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था.


मानसूनी आपदा की भयावह तस्वीरें देखिए