Hurricane IAN Florida: चक्रवाती तूफान का कहर, दर-बदर हुआ अश्वेत परिवार, छिन गई आसरा देने वाली दशकों पुरानी जमीन
Hurricane IAN Snatched Home: चक्रवाती तूफान अपने साथ बर्बादी का मंजर ही लेकर आता है. ऐसा ही फ्लोरिडा के एक अश्वेत परिवार के संग हुआ जब इयान तूफान ने ऐतिहासिक द्वीप सनिबेल के उनके घर को तबाह कर डाला.
Hurricane IAN Snatched Black Family Home: चक्रवाती तूफान इयान (Hurricane Ian) फ्लोरिडा में कहर बरपा रहा है. आलम ये है कि इसकी चपेट में आने से द्वीप तबाह हो रहे हैं और आशियाने बर्बाद हो रहे हैं. तूफान ने 100 साल से एक जगह बसे लोगों को भी उनकी जमीं से उखाड़ फेंका. अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida) के पश्चिमी तट पर बसा सनिबेल (Sanibel) एक ऐसा ही द्वीप है जो बेहद सुहाना और शांत माना जाता है.
फ्लोरिडा के पश्चिमी तट से मछली पकड़ने के हुक के आकार का ये द्वीप अटलांटिक में फैला हुआ है. 100 साल पहले इस द्वीप पर दो अश्वेत परिवारों (Black Families) ने अपना आशियाना बनाया था. इसमें गैविन (Gavin) परिवार यहां आने वाला पहला परिवार था. एक सदी पहले ये यहां आया था, लेकिन इयान के कहर ने इन अश्वेतों से इनका आशियाना जबरन छीन लिया है.
इयान ने कहीं का न छोड़ा
सनिबेल द्वीप पर रहने वाले इन दो अश्वेत परिवारों ने हर वो कीमत चुकाई जो उन्हें या रहने देने के लिए जरूरी थी. इनमें तूफानों के साथ ही अश्वेत चमड़ी की वजह से होने वाला भेदभाव भी शामिल था. यहां दर साल दर साल जीवन यापन करने के लिए खर्चों में बढ़ोतरी होती रही, लेकिन ये परिवार इस द्वीप पर डटे रहे.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिकूल मौसम, पूर्वाग्रह और बढ़ते जीवन-यापन के खर्चों के बावजूद इन अश्वेत परिवारों का इस द्वीप से लगाव ही था कि उन्होंने इसे छोड़ने के बारे में कभी नहीं सोचा. इस बार चक्रवाती तूफान इयान ने इस द्वीप पर ऐसी तबाही मचाई है कि गैविन परिवार यहां से बेदखल होने को मजबूर हो गए.
बीते हफ्ते कह दिया अलविदा
इयान तूफान ने इस हफ्ते जमीन के इस छोटे से हिस्से और आस-पास के तट पर इतना क्रूर प्रहार किया कि इसने पूरे इलाके को पानी में डुबो दिया. 20 लाख से अधिक लोगों की बिजली कट गई. ये भी साफ नहीं है कि गेविन परिवार लौटेगा कि नहीं. तूफान से पहले 70 साल के बुजुर्ग ऑस्कर (Oscar) और मायरा जीन गेविन (Myra Jean Gavin) दंपत्ति ने अपनी कार निकाली. इस कार में जो भी सामान आ सकता था वो पैक किया.
इसके बाद इस बुजुर्ग जोड़े ने द्वीप को अलविदा कह दिया. इस अश्वेत जोड़े ने इस द्वीप को मुख्य जमीन से जोड़ने वाले एक पतले कमजोर पुल के जरिए पार किया. ये जोड़ा यहां से एक दोस्त के फोर्ट मायर्स कॉन्डोमिनियम- फ्लैट (Fort Myers Condominium) में आश्रय के लिए गया.
जैसे खो रहा हमारा एक हिस्सा
ऑस्कर और मायरा जीन गेविन की बेटी फोएबे (Phoebe) ने कहा, "हमारा परिवार बहुत लंबे वक्त से उस समुदाय का हिस्सा रहा है. इसे खोने का सोचना वैसे ही जैसे हमारे वजूद का एक बड़ा हिस्सा खो रहा है." गौरतलब है कि अपनी शक्तिशाली हवाओं और भारी बारिश के साथ तूफान इयान 28 सितंबर बुधवार को स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 3:05 बजे ईटी (ET) पर फ्लोरिडा के दक्षिण-पश्चिमी तट पर टकराया था. श्रेणी 4 का ये तूफान इस इलाके में विनाशकारी तबाही और बाढ़ की वजह बना. जमीन से टकराने से पहले इस श्रेणी 4 के तूफान की हवा की रफ्तार 155 मील प्रति घंटे रही थी. हालांकि जमीन से टकराने से पहले ही ये एक उष्णकटिबंधीय तूफान (Tropical Storm) में बदल गया था, लेकिन इसका असर अभी भी दक्षिण-पूर्व में महसूस किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: