फर्ज करें की आप वाशिंग मशीन से धुले कपड़े निकाल रहे हों और तभी आपका सामना एक सांप से हो जाए. ऐसा ही कुछ फ्लोरिडा की रहने वाली एक महिला के साथ हुआ. फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच की रहने वाली एमिली विजनिक वाशिंग मशीन से धुले कपड़े निकाल रही थीं कि तभी उन्हें कुछ ऐसा नजारा दिखा कि उनके हाथ पैर ठंडे पड़ गए.


डब्ल्यूपीईसी की रिपोर्ट के अनुसार, एमिली विजनिक ने कहा कि जब मैंने अंदर देखा तो मुझे कुछ स्नेक स्किन प्रिंट कपड़े जैसा नजर आ रहा था. ज्यादा गौर से देखने पर पता चला कि वो हिल भी रहा है. एमिली उस हिलती हुई चीज को देखने के लिए अंदर हाथ डाला तो देखा कि वो स्नेक स्किन प्रिंट जैसा कपड़ा नहीं बल्कि गैर-देशी बर्मी अजगर था जो बहुत ही आक्रामक माने जाते हैं.


एमिली विजनिक ने कहा, 'मुझे नहीं पता वॉशिंग मशीन में अजगर कैसे आया. मैं देखते ही मेरे होश उड़ गए और मैं चीखते हुए कमरे से बाहर आ गई.'


सीबीएस के मुताबिक, उसने सांप को हटाने के लिए अपने अपार्टमेंट की मेंटेनेंस टीम को बुलाया. मेनटेनेंस टीम का मानना है कि सांप बिल्डिंग के वेंट से आया होगा.


यूनाइटेड नेशन जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, हाल के वर्षों में फ्लोरिडा में गैर-देशी बर्मी अजगर की आबादी काफी बढ़ी है. उन्हें एक आक्रामक प्रजाति माना जाता है.


Viral Video: मां ने बेटे से कहा- 'दुआ करो 15 तारीख से खुल जाएं स्कूल',सुनते ही फूट कर रोने लगा मासूम