Flying Hotel: आपने इंसान के हवा में उड़ने के सपने के बारे में तो बहुत बार सुना होगा, लेकिन अगर अब आपसे कोई ये कहे कि वो हवा में जाकर किसी होटल में खाना चाहता है तो हैरान होने की जरूरत नहीं है. जल्द ही इंसान की ये इच्छा भी पूरी होने जा रही है. जी हां, एक ऐसा विशाल फ्लाइंग होटल (Flying Hotel) तैयार किया जा रहा है, जहां न केवल आप अपने परिवार के साथ बैठकर खाने का आनंद ले सकते हैं, बल्कि उसमें जिम, स्विमिंग पूर जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. जल्द ही आपको हवा में उड़ने वाला होटल भी देखने को मिलेगा. सोशल मीडिया (Social Media) पर जारी एक वीडियो में इसकी एक झलक भी देखने को मिली है.
आपको बता दें कि हाशेम अल घैली (Hashem Al-Ghaili) नाम के यूट्यूब चैनल ने उड़ने वाले होटल (Flying Hotel Plane) का एक कॉन्सेप्ट वीडियो जारी कर सभी को हैरत में डाल दिया है. जो बादलों के ऊपर अंतरिक्ष स्टेशन के आस-पास उड़ता हुआ नजर आएगा. वहीं अंदर का नजारा किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं है.
जिम, स्वीमिंग पुल समेत होंगी लग्जरी सुविधाएं
वायरल वीडियो के मुताबिक, भविष्य के इस फ्लाइंग होटल में एक प्रकार का हवाई जहाज होगा, जो कभी भी जमीन पर लैंड नहीं करेगा. जिसमें एक बार में 5 हजार यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी. वहीं फ्लाइंग होटल में किसी फाइव स्टार होटल की ही तरह रेस्तरां, शॉपिंग मॉल के साथ-साथ जिम और स्विमिंग पूल समेत तमाम सुविधाएं मौजूद होंगी.
कई दिनों तक हवा में रहेगा फ्लाइंग होटल
यमनी साइंस कम्युनिकेटर ने अपने 'स्लीक डिजाइन' के बारे में बताया कि, ये फ्लाइंग होटल आर्टीफिशियल इंटेलजेंस की मदद से संचालित किया जाएगी. जिसमें 20 इंजन होंगे. ये सभी इंजन न्यूक्लियर फ्यूजन की मदद से चलेंगे. इसलिए फ्लाइंग होटल को कभी भी ईंधन भरने के लिए जमीन पर उतरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. वीडियो के मुताबिक, ये फ्लाइंग होटल 24 घंटे लगातार उड़ता रहेगा और सभी रखरखाव-मरम्मत से जुड़े काम भी बीच हवा में ही किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ेंः-
Maharashtra Politics: फडणवीस को डिप्टी सीएम बनाने के बाद BJP के फैसले पर उठ रहे ये 5 सवाल