एक्सप्लोरर
तख्तापलट मामले में तुर्की ने बर्खास्त किए 4,500 सरकारी कर्मचारी
![तख्तापलट मामले में तुर्की ने बर्खास्त किए 4,500 सरकारी कर्मचारी For The Last Years Failed Coup Attempt Turkey Fires 4500 Government Employess तख्तापलट मामले में तुर्की ने बर्खास्त किए 4,500 सरकारी कर्मचारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/02/08104549/Trump-Terrorism_AHUJ.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इस्तान्बुल: पिछले साल जुलाई में हुई तख्तापलट की असफल कोशिश के बाद से सरकार की ओर से की गई कड़ी कार्रवाइयों के हालिया कदम के तहत तुर्की प्रशासन ने लगभग 4,500 लोकसेवकों की बर्खास्तगी का आदेश दिया है. यह आदेश गुरूवार को प्रकाशित किया गया. द ऑफिशियल गजट के मुताबिक 4,464 लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है. इनमें से 2,585 कर्मचारी शिक्षा मंत्रालय के हैं, 893 कानून प्रवर्तन (Law Enforcement) बलों से और 88 कर्मचारी सरकारी टेलीविजन चैनल टीआरटी के हैं.
जिन लोगों को नौकरी से निकाला गया है उनमें 330 अकादमिक क्षेत्र के लोग हैं जो हायर काउंसिल फॉर टीचिंग के सदस्य हैं. इनमें से एक संवैधानिक कानून के विशेषज्ञ इब्राहिम काबोग्लू हैं. इससे पहले पिछली सात जनवरी को सरकार ने लगभग 8,400 लोकसेवकों को नौकरी से निकालने की घोषणा की थी. इसके साथ ही 80 यूनियंस और स्पोर्ट्स क्लबों को बंद करने की भी घोषणा की थी.
इमरजेंसी में नौकरी से निकालने के लिए कैबिनेट की मंजूरी काफी होती है और इसके लिए संसदीय इजाजत की जरूरत नहीं होती. इमरजेंसी की अवधि दो बार बढ़ाई जा चुकी है और अब इसे 19 अप्रैल को खत्म होना है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)