इस्तान्बुल: पिछले साल जुलाई में हुई तख्तापलट की असफल कोशिश के बाद से सरकार की ओर से की गई कड़ी कार्रवाइयों के हालिया कदम के तहत तुर्की प्रशासन ने लगभग 4,500 लोकसेवकों की बर्खास्तगी का आदेश दिया है. यह आदेश गुरूवार को प्रकाशित किया गया. द ऑफिशियल गजट के मुताबिक 4,464 लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है. इनमें से 2,585 कर्मचारी शिक्षा मंत्रालय के हैं, 893 कानून प्रवर्तन (Law Enforcement) बलों से और 88 कर्मचारी सरकारी टेलीविजन चैनल टीआरटी के हैं.
जिन लोगों को नौकरी से निकाला गया है उनमें 330 अकादमिक क्षेत्र के लोग हैं जो हायर काउंसिल फॉर टीचिंग के सदस्य हैं. इनमें से एक संवैधानिक कानून के विशेषज्ञ इब्राहिम काबोग्लू हैं. इससे पहले पिछली सात जनवरी को सरकार ने लगभग 8,400 लोकसेवकों को नौकरी से निकालने की घोषणा की थी. इसके साथ ही 80 यूनियंस और स्पोर्ट्स क्लबों को बंद करने की भी घोषणा की थी.
इमरजेंसी में नौकरी से निकालने के लिए कैबिनेट की मंजूरी काफी होती है और इसके लिए संसदीय इजाजत की जरूरत नहीं होती. इमरजेंसी की अवधि दो बार बढ़ाई जा चुकी है और अब इसे 19 अप्रैल को खत्म होना है.
तख्तापलट मामले में तुर्की ने बर्खास्त किए 4,500 सरकारी कर्मचारी
एजेंसी
Updated at:
08 Feb 2017 10:45 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -