नई दिल्लीः मैकेंजी बेजोस फोर्ब्स की अरबपतियों की सूची में शामिल हो गई है. पत्रिका फोर्ब्स के मुताबिक मैकेंजी की कुल संपत्ति 2.70 लाख करोड़ रुपये की है. पत्रिका के मुताबिक मैकेंजी दुनिया की 22वीं सबसे अमीर शख्स हैं. चौंकाने वाली बात यहा है कि मैकेंजी जिस पैसे से अमीर हुई हैं वह उनके पूर्व पति जेफ बेजोस से मिला है. जेफ बेजोस से मैकेंजी को तलाक के एवज में यह पैसा मिला है. दोनों के चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटे और एक बेटी है. बेटी को उन्होंने गोद लिया है जो कि चीनी मूल की है.


मैकेंजी, जेफ बेजोस की ही कंपनी में काम करती थीं. एक ही कंपनी में काम करने के दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ और बात शादी तक पहुंच गई. दोनों की शादी लगभग 25 साल तक चली. जिसके बाद दोनों के बीच कड़वाहट आ गई है. कड़वाहट इतनी बढ़ गई कि वह तलाक तक पहुंच गई.


बता दें कि जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 113 अरब डॉलर है. वह लगातार तीसरी बार दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं. बॉस जेफ बेजोस को अपनी पत्नी मैकेंजी को तलाक के चलते काफी मोटी रकम देनी पड़ी थी. इसके बावजूद वह टॉप पर बने हुए हैं.


फोर्ब्स की सूची में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स दूसरे स्थान पर हैं. उनकी संपत्ति 7.35 लाख करोड़ रुपये की है.


जेफ बेजोस फिर बने दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स, तलाक के पैसों से पत्नी ने बनाई Forbes की सूची में जगह