India Cyprus Relation: भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (S. Jaishankar)  गुरुवार (29 दिसंबर) को तीन दिन (29-31 दिसंबर) की आधिकारिक यात्रा पर साइप्रस (Cyprus) पहुंच गये. साइप्रस पहुंचने के बाद उन्होंने वहां की स्पीकर एनीटा देमेट्रियो से मुलाकात की. 


इस दौरान उन्होंने निकोसिया में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हमने यहां प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष एनिटा के साथ मेरी साइप्रस यात्रा में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि उनका दुनिया को दिखाया गया शांति और सद्भाव का सार्वभौमिक संदेश हम सभी का मार्गदर्शन करता रहेगा.






'भारत से की तुर्की की शिकायत'
विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के बाद किये गये ट्वीट में स्पीकर एनीटा देमेट्रियो ने कहा कि मेरी भारत के विदेश मंत्री से बहुत ही सार्थक चर्चा हुई. इस दौरान हमने दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और गहरा करने पर बात की. इस दौरान हमने उनको तुर्की के द्वारा की जाने वाले उकसावे की भी जानकारी दी. 


उन्होंने लिखा कि इस दौरान हमने ऊर्जा, प्रवासन और जलवायु संकट पर भी बेहद विस्तृत बातचीत की. 






जयशंकर का साइप्रस में कारोबारी और निवेश समुदाय को संबोधित करने का कार्यक्रम है. इसके अलावा विदेश मंत्री यहां भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित भी करेंगे. इसके बाद वह 31 दिसंबर को आस्ट्रिया के लिए निकल जाएंगे.


Israel New Prime Minister: बेंजामिन नेतन्याहू ने ली इजराइल के पीएम पद की शपथ, छठी बार बनाई सरकार