Forest Fires: आग से जल रहे सबसे बड़े मध्य एशियाई देश के जंगल, 60 हजार हेक्टेयर इलाका तबाह
Forest fires in Kazakhstan: मध्य एशिया के सबसे बड़े देश कजाकिस्तान के जंगलों को आग जलाए जा रही है. आग से अब तक करोड़ों जीव-जंतु जलकर मर चुके हैं, कई फॉरेस्ट रेंजर भी लापता हैं.
Kazakhstan Forests Fire: सोवियत यूनियन (रूस) का हिस्सा रहे कजाकिस्तान (Kazakhstan) के जंगलों में भयंकर आग लगी है. आग से करोड़ों पशु-पक्षियों की जान चली गई और कुछ इंसानी बस्तियां तबाह हो गईं. अब तक वहां 14 लोगों के अधजले शव मिल चुके हैं. आग बुझाने के लिए 1,000 से अधिक फायरब्रिगेड कर्मी लगा दिए गए हैं.
कजाकिस्तान की इमरजेंसी सिचुएशन मिनिस्ट्री ने एक बयान में कहा, "देश के उत्तरी-पूर्वी जंगलों में आग लगी है. उस आग ने अब तक 60,000 हेक्टेयर (148,000 एकड़) भूमि पर खड़े पेड़-पौधों, जीव-जंतुओं और इंसानी बस्तियों को जला डाला है. इंसानों के 14 शव पाए गए हैं. और, वहां फंसे हुए वन रेंजरों की तलाश जारी है." मंत्रालय ने कहा कि बचावकार्य के दौरान मौके से 316 लोगों को निकाला गया, लेकिन उच्च तापमान और हवा की दिशा बदलने पर स्थिति काबू से बाहर हो रही थी.
'बिजली गिरने से लगी जंगलों में ये आग'
यूएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, इस अग्निकांड में कुछ घरों तक आग से फैलने को रोक भी दिया गया है. वहीं, शनिवार को कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायव ने इमरजेंसी सिचुएशन मिनिस्ट्री के मिनिस्टर यूरी इलिन को बर्खास्त कर दिया. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि जंगलों में ये आग गुरुवार को बिजली गिरने से लगी. अब आग बुझाने के प्रयास में 1,000 से अधिक लोग लगे हुए हैं, जिनमें ज्यादातर डिफेंस और इमरजेंसी सिचुएशन मिनिस्ट्री से हैं.
Military personnel of the Ministry of Defense are involved in #extinguishing a fire in the Abai region
— Ministry of Defence of the Republic of Kazakhstan (@modgovkz) June 9, 2023
The hot weather led to the resumption of a forest fire on the territory of the Batpayevsky forestry in the eastern region. pic.twitter.com/WKBPF0XAum
रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने जताया दुख
अग्निकांड में एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत की पुष्टि होने पर रूस के राष्ट्रपति ने संवेदनाएं जाहिर की हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कजाकिस्तान के राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायव के समक्ष अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.
पहले USSR का हिस्सा था यह देश
कजाकिस्तान यूरेशिया में स्थित है. यह क्षेत्रफल के आधार पर दुनिया का नवाँ सबसे बड़ा देश है. इसका क्षेत्रफल 2,724,900 वर्ग किमी है. यह देश पहले सोवियत यूनियन का हिस्सा हुआ करता था. 1991 में सोवियत यूनियन के विघटन के उपरांत इसने सबसे अंत में अपने आपको स्वतंत्र घोषित किया.
यह भी पढ़ें: दुनिया के दूसरे सबसे बड़े देश में लगी अब तक की सबसे भयंकर आग, करोड़ों पशु-पक्षी जले, लाखों लोगों को छोड़ना पड़ा घर