बांग्लादेश में शेख मुजीबुर्रहमान हत्या के मामले में सेना के पूर्व अधिकारी को दी गई फांसी
25 साल भारत में छुपने के बाद आखिरकार मंगलवार को पूर्व कैप्टन को ढाका से गिरफ्तार कर लिया गया था. राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका खारिज करने के बाद उसे फांसी दे दी गई.
![बांग्लादेश में शेख मुजीबुर्रहमान हत्या के मामले में सेना के पूर्व अधिकारी को दी गई फांसी Former army officer hanged in Sheikh Mujibur Rahman murder case in Bangladesh बांग्लादेश में शेख मुजीबुर्रहमान हत्या के मामले में सेना के पूर्व अधिकारी को दी गई फांसी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/12152518/pjimage-21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ढाका: बांग्लादेश ने 1975 के तख्तापलट में संलिप्तता के मामले में सेना के एक पूर्व कैप्टन को फांसी दे दी गई. तख्तापलट में बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान की हत्या कर दी गई थी.
'बीडी न्यूज24.कॉम' की खबर के अनुसार अब्दुल मजीद को कल रात स्थानीय समयानुसार 12 बजकर एक मिनट पर केरानीगंज में ढाका केंद्रीय कारागार में फांसी के फंदे पर लटका दिया गया.
जेलर महबूब उल इस्लाम ने कहा कि मजीद को फांसी देकर मौत की नींद सुला दिया गया. लगभग 25 साल तक भारत में छिपे रहने के बाद उसे मंगलवार को ढाका से गिरफ्तार किया गया था. शुक्रवार को मजीद की पत्नी और चार अन्य संबंधियों ने जेल में उससे दो घंटे मुलाकात की थी.
राष्ट्रपति अब्दुल हामिद ने मंगलवार को उसकी दया याचिका खारिज कर दी थी, जिसके बाद उसे फांसी देने का रास्ता साफ हो गया था.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: पूरी दुनिया में 17 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित, मौत के मामले में अमेरिका ने इटली को पीछे छोड़ा कोरोना से अमेरिका में त्राहिमाम, मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार, इटली से भी ज्यादा![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)