Jair Bolsonaro In America: ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो को मंगलवार (10 जनवरी) को ऑरलैंडो, फ्लोरिडा के पास एक अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बोलसोनारो को यहां सोमवार को भर्ती कराया गया था. यह जानकारी बोलसोनारो परिवार के एक करीबी सूत्र ने रॉयटर्स को दी है. इससे पहले, ओ ग्लोबो स्तंभकार लॉरो जार्डिम ने इस खबर की सूचना दी थी.
बता दें कि बोलसोनारो अपना कार्यकाल समाप्त होने से 48 घंटे पहले फ्लोरिडा गए थे. वहां उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक दिन पहले ही उनके सैकड़ों समर्थकों ने राजधानी ब्रासीलिया में प्रमुख सरकारी भवनों पर हमला किया था.
अस्पताल में क्यों भर्ती हुए थे बोलसोनारो?
दरअसल, साल 2018 में चुनाव प्रचार के दौरान जायर बोलसोनारो पर छुरे से हमला किया गया था. इसी से संबंधित आंतों के दर्द के इलाज के लिए वो फ्लोरिडा के अस्पताल में इलाज के लिए गए थे. उनके डॉक्टर ने बताया कि चोट गंभीर नहीं है और वो बिल्कुल ठीक हैं.
10 दिन पहले अमेरिका पहुंचे थे बोलसोनारो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोलसोनारो करीब 10 दिन पहले ब्राजील से अमेरिका के लिए रवाना हुए थे. उन्होंने पिछले हफ्ते राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डा सिल्वा को सत्ता सौंपने में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था. लूला के उद्घाटन से लगभग 48 घंटे पहले अमेरिका पहुंचने के बाद से वह कथित तौर पर एक पेशेवर मिश्रित-मार्शल आर्ट फाइटर के स्वामित्व वाले घर पर रुके हैं.
बोलसोनारो को लेकर सवालों के घेरे में बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को बोलसोनारो को देश से हटाने के लिए उनकी पार्टी के सदस्यों के दबाव का सामना करना पड़ रहा है. डेमोक्रेटिक प्रतिनिधि जोआक्विन कास्त्रो ने सीएनएन को बताया, "बोलसोनारो को फ्लोरिडा में नहीं होना चाहिए. संयुक्त राज्य अमेरिका को इस अधिनायकवादी की शरणस्थली नहीं बनना चाहिए जिसने ब्राजील में घरेलू आतंकवाद को प्रेरित किया है. उसे वापस ब्राजील भेजा जाना चाहिए." अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने सोमवार को कहा कि अमेरिका को बोलसोनारो के वीजा के संबंध में ब्राजील सरकार से "कोई आधिकारिक अनुरोध" नहीं मिला है.