Rishi Sunak: पूर्व ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन ने सात साल पहले नरेंद्र मोदी से की थी ऋषि सुनक के बारे में भविष्यवाणी
British PM: माना जा रहा है कि भारत जहां ब्रिटेन से मिली आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है, ऐसे में ब्रिटिश पीएम के तौर पर एक भारतीय मूल के शख्स की ताजपोशी ने दिवाली का तोहफा दिया है.
David Cameron Prediction for Rishi Sunak: ब्रिटेन (Britain) के पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरन (David Cameron) ने सात साल पहले ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के ब्रिटिश पीएम (British PM) बनने की भविष्यवाणी (David Cameron Prediction) कर दी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2015 में लंदन के वेम्बले स्टेडियम में एक प्रवासी कार्यक्रम के दौरान पूर्व ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से कहा था, ''अब इसमें ज्यादा समय नहीं है जब 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटिश-भारतीय प्रधानमंत्री होगा.'' ऋषि सुनक के ब्रिटिश पीएम बनने पर कैमरन की भविष्यवाणी सही मानी जा रही है.
ऋषि सुनक भारतीय और एशियाई मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं. उनके दादा-दादी भारत के पंजाब से थे. सुनक की पत्नी अक्षता भारतीय कारोबारी और इन्फोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं. 2009 में सुनक ने अक्षता से बेंगलुरु में शादी की थी. उनके दो बच्चे हैं.
पीएम बनकर सुनक ने दिया दिवाली का तोहफा!
दो सदी से ज्यादा समय के बाद 42 वर्षीय ऋषि सुनक ब्रिटेन के सबसे युवा प्रधानमंत्री है. इससे पहले 1812 में लिवरपूल के रॉबर्ट जेनकिंसन ब्रिटेन के सबसे युवा पीएम बने थे. सुनक के ब्रिटिश पीएम बनने पर दुनियाभर में फैले भारतीय मूल के लोगों ने खुशी जताई है. माना जा रहा है कि भारत जहां ब्रिटेन से मिली आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा है, ऐसे में ब्रिटिश पीएम के तौर पर एक भारतीय मूल के शख्स की ताजपोशी ने दिवाली का तोहफा दिया है.
सुनक की कैबिनेट में एक और भारतवंशी
ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने मंगलवार (25 अक्टूबर) को ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय से मुलाकात करने के बाद अपनी कैबिनेट का गठन किया, जिसमें एक और भारतीय मूल की ब्रिटिश सांसद सुएला ब्रेवरमैन को जगह मिली. 42 वर्षीय सुएला ब्रेवरमैन को ब्रिटेन का गृह मंत्री बनाया गया है. यह जिम्मेदारी मिलने के हफ्तेभर के भीतर ही उन्होंने इसी पद से इस्तीफा दे दिया था. पिछले महीने यानी सितंबर में लिज ट्रस ने उन्हें गृह मंत्री नियुक्त किया था लेकिन सुएला पर उनके निजी ईमेल से एक सांसद को सरकारी डॉक्युमेंट भेजने का आरोप लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि सुएला ने माफी मांगते हुए 20 अक्टूबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
भारतीय मूल के इन नेताओं की भी चर्चा
ऋषि सुनक के ब्रिटिश पीएम बनने पर दुनियाभर के उन नेताओं की चर्चा भी होने लगी है, जिनकी जड़ें भारत से जुड़ी हैं. भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की दूसरी सबसे ताकतवर नेता हैं. वह अमेरिकी उपराष्ट्रपति के पद पर हैं. हैरिस अमेरिका की डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता हैं और अमेरिकी इतिहास में उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला हैं. भारत के तमिलनाडु से वह ताल्लुक रखती हैं. इससे पहले 2011 से 2017 तक वह कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल रही थीं.
मॉरीशस और पुर्तागाल में भारतवंशी पीएम
भारतीय मूल के प्रविंद कुमार जगन्नाथ मॉरीशस के प्रधानमंत्री हैं. कैबिनेट में कई प्रमुख पदों रहते हुए प्रविंद कुमार जगन्नाथ 2017 में मॉरीशस के प्रधानमंत्री चुने गए थे. उनका जन्म ला कैवर्ने में एक भारतीय परिवार में हुआ था.
भारतीय मूल के एंटोनियो कोस्टा 2017 में पुर्तगाल के प्रधानमंत्री बने थे. कोस्टा आधे पुर्तगाली और आधे भारतीय हैं. कोस्टा का जन्म 1961 में लिस्बन के साओ सिबास्टियाओ डा पेडरीएरा में हुआ था. उनके पिता मैपुटो गोवा के एक परिवार से थे. गोवा में कोस्टा को प्यार से बाबुश (कोंकणी में इसका अर्थ है- एक युवा प्रिय व्यक्ति) बुलाया जाता है. इसके अलावा भी और भी कई भारतीय मूल के नेता दुनियाभर में छाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें- ऋषि सुनक: 40 सीटों पर किंगमेकर, हर 4 अमीरों में 3 भारतीय, जानें UK में इंडियन हिंदू का मतलब क्या है