पूर्व विदेश मंत्री फुमिया किशिदा होंगे जापान के अगले प्रधानमंत्री, चुनाव में दर्ज की रिकॉर्ड जीत
लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नए नेता के तौर पर फुमियो किशिदा का संसद में सोमवार को अगला प्रधानमंत्री चुना जाना तय है. किशिदा ने पार्टी के नेता पद के मुकाबले में टीकाकरण मंत्री तारो कोनो को हराया है.
जापान के पूर्व शीर्ष राजनयिक फुमियो किशिदा ने बुधवार को सत्तारूढ़ पार्टी नेतृत्व का चुनाव जीत लिया है और इसी के साथ उनके लिए देश का अगला प्रधान मंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया है. किशिदा को 249 संसद सदस्यों और आठ रैंक-एंड-फाइल सदस्यों से कुल 257 वोट मिले. वहीं वैक्सीन मंत्री कोनो को रनऑफ में कुल 170 वोट मिले.
प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा की जगह लेंगे किशिदा
किशिदा पार्टी के निवर्तमान नेता और प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा की जगह लेंगे. गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में पद संभालने के महज एक साल बाद ही सुगा पद छोड़ रहे हैं. एक वर्ष पहले सुगा उस समय प्रधानमंत्री पद पर काबिज हुए थे जब तत्कालीन पीएम शिंजो आबे ने बीमारी के चलते अपना पद छोड़ने का निर्णय लिया था.
किशिदा का सोमवार को प्रधानमंत्री चुना जाना तय
लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नए नेता के तौर पर किशिदा का संसद में सोमवार को अगला प्रधानमंत्री चुना जाना तय है. किशिदा ने पार्टी के नेता पद के मुकाबले में टीकाकरण मंत्री तारो कोनो को हराया.पहले चरण में उन्होंने दो महिला उम्मीदवारों सना तकाइची और सेइको नोडा को पराजित किया था.
2012 से 2017 तक देश के विदेश मंत्री रहे हैं किशिदा
किशिदा ने जापान के सबसे लंबे समय तक प्रधान मंत्री शिंजो आबे के अधीन 2012 से 2017 तक देश के विदेश मंत्री के रूप में कार्य किया. वह जापान की प्रतिनिधि सभा के भी मेंबर हैं. किशिदा को राजनीति विरासत में मिली है. उनका जन्म29 जुलाई 1957 को हिरोशिमा के मिनामी कु के एक बेहद प्रतिष्ठित राजनीतिक परिवार में हुआ था. उनके परिवार में पिता और दादा दोनों ही राजनीति में सक्रिय थे. निचले सदन में एलडीपी के मजबूत बहुमत के कारण अब किशिदा का प्रधान मंत्री बनना निश्चित है. बता दें कि इस साल के अंत में आम चुनाव होने हैं.
ये भी पढ़ें
बच्चों के लिए नवंबर तक फाइजर का टीका उपलब्ध होने की संभावना कम