PTI Chairman: इमरान खान नहीं लड़ेंगे पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव, जानें कौन संभालेगा पीटीआई की बागडोर
Imran Khan: इमरान खान पार्टी के अंदर होने वाले अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लडेंगे. अपनी जगह उन्होंने पीटीआई के अध्यक्ष पद के लिए बैरिस्टर गोहर खान को नामित किया है
PTI Chairman: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. अपनी जगह उन्होंने पीटीआई के अध्यक्ष पद के लिए बैरिस्टर गौहर खान को नामित किया है, जो आगामी आम चुनावों में पार्टी का नेतृत्व करेंगे. दरअसल, पार्टी के वरिष्ठ नेता के इस बयान ने हलचल मचा दी है.
पीटीआई के बैरिस्टर अली जफर ने बुधवार को घोषणा की कि अध्यक्ष इमरान खान अपनी कानूनी समस्याओं के कारण 2 दिसंबर (शनिवार) को होने वाला पार्टी चुनाव नहीं लड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने इस बात की भी घोषणा की कि बैरिस्टर गोहर खान को पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामित किया गया है.
गौरतलब है कि एक दिन पहले वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेर अफजल मारवात ने कहा था कि बैरिस्टर गौहर खान पीटीआई के अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार होंगे. उनके इस बयान पर बवाल बढ़ता देख पीटीआई ने दावा किया कि इमरान खान की अपने पद हटने की कोई मंशा नहीं है. लेकिन बैरिस्टर अली जफर के बयान के बाद साफ हो गया कि आगामी चुनाव में पीटीआई की बागडोर इमरान खान नहीं संभालेंगे.
जेल में बंद हैं इमरान खान
गौरतलब है कि बीते 5 अगस्त क इस्लामाबाद की एक ट्रायल कोर्ट ने पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) द्वारा दायर मामले में पीटीआई प्रमुख को दोषी ठहराया था, जिसमें राज्य के उपहारों का विवरण छिपाना शामिल था और उन्हें तीन साल की जेल हुई थी. फैसले का मतलब था कि उन्हें पांच साल के लिए आम चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया. हालांकि उसी महीने इस्लामाबाद उच्च न्यायालय (आईएचसी) ने पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान की तीन साल की सजा को निलंबित कर दिया था लेकिन वह अभी भी अन्य मामलों में जेल में हैं.
तोशखाना मामले में अंतिम निर्णय नहीं आया
जफर ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि तोशखाना उपहारों की घोषणा करने में विफल रहने पर किसी व्यक्ति को अयोग्य नहीं ठहराया जा सकता है. लेकिन पार्टी सतर्कता के साथ कदम बढ़ा रही है. उन्होंने कहा कि हालांकि इमरान की तोशखाना सजा को निलंबित कर दिया गया है, लेकिन अभी तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
ईसीपी को कोई बहाना नहीं देना चाहते
उन्होंने कहा कि इमरान के साथ अन्य वकीलों की मौजूदगी में इन सभी मामलों पर चर्चा हुई. उन्होंने इमरान के हवाले से कहा कि वह आगामी आम चुनावों में पार्टी को बल्ला चुनाव चिन्ह नहीं देने, उम्मीदवारों के नामांकन को खारिज करने या चुनाव में भाग नहीं लेने के लिए ईसीपी को कोई बहाना नहीं देना चाहते हैं. उन्होंने इमरान के हवाले से “जनता हमारे साथ है. जब चुनाव होंगे तो हम जीतेंगे. मैं आम चुनाव में हिस्सा लेना चाहता हूं. मेरे लिए इंट्रा-पार्टी पोल का कोई मतलब नहीं है. मैं चाहता हूं कि तोशखाना मामले का फैसला जल्द से जल्द हो. जब यह तय हो जाएगा, तो मैं अध्यक्ष के रूप में अंतर-पार्टी चुनाव लड़ूंगा".
ये भी पढ़ें: US Aircraft Crashes: जापान के तट के पास क्रैश हुआ अमेरिकी सेना का विमान, आठ लोग थे सवार, सभी लापता