(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan: भाषण के दौरान टूटा मंच, समर्थकों संग नीचे गिरे पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी...देखें Video
Pakistan News: मंच पर गिलानी के साथ कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे. सभी मंच टूटने से नीचे गिर गए. हालांकि गिलानी ने इस दौरान अपना भाषण जारी रखा. इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
Former Pakistan PM Yusuf Raza Gilani Stage Collapsed: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी (Pakistan Former PM Yusuf Raza Gilanis) गुरुवार को लोगों को संबोधित करने के लिए एक मंच पर पहुंचे. पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी अभी मंच से लोगों को संबोधित कर ही रहे थे कि अचानक से स्टेज टूट (Stage Collapsed) गया.
मंच पर गिलानी के साथ कुछ अन्य लोग भी मौजूद थे. सभी मंच टूटने से नीचे गिर गए. हालांकि, गिलानी ने इस दौरान अपना भाषण जारी रखा. इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. पाकिस्तान के पूर्व पीएम गिलानी का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा, जिसे देखकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट करने से खुद को रोक नहीं सके.
नेता के हाथ में माइक छूटना ना चाहिये #Pakistan pic.twitter.com/PNxz1ZyWfx
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) September 1, 2022
सबसे अधिक समय तक पीएम की कुर्सी पर रहे
बता दें कि साल 2008 में यूसुफ रजा गिलानी ने पाकिस्तान के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी, लेकिन वह ज्यादा दिनों तक इस कुर्सी पर बैठ नहीं पाए थे. पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अवमानना मामले में अयोग्य करार दिया था, जिसके बाद उन्हें अप्रैल 2012 में प्रधानमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था. गिलानी पाकिस्तान के इतिहास में सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री की कुर्सी पर रहे.
मैच फिक्सिंग का लगा आरोप
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी पर साल 2011 के क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मैच की फिक्सिंग का भी आरोप लग चुका है. बता दें कि यह आरोप खुद पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज जुल्करनैन हैदर ने लगाया था. हैदर ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी पर भारत के खिलाफ 2011 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल को फिक्स करने का आरोप लगाया.
यही नहीं पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उनपर साल 2008 से 2013 में यूसुफ गिलानी के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए मैच फिक्सिंग का आरोप भी लगाया था. हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री गिलानी ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया था. गिलानी ने दूसरे दलों के नेताओं पर साजिशन उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया था.
इसे भी पढ़ेंः-
Explained: कौन हैं उइगर मुसलमान और क्यों बीजिंग करता है इनसे नफरत? क्या है चीन में इनकी स्थिति?
भारत में हर 30 मिनट पर एक हाउसवाइफ ले रही है अपनी जान, जानिये क्या है वजह