इस्लामाबाद: मिली जानकारी के मुताबिक भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सज़ा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज़ शरीफ की हालत बहुत गंभीर है. बताया जा रहा है कि उनकी किडनी फेल होने के कगार पर है. वहां की मेडिकल बोर्ड ने उन्हें अदियाला जेल से ट्रांसफर करके किसी हॉस्पिटल में भर्ती कराने की अपील की है. मेडिकल बोर्ड ने कल उनकी जांच की थी.
तुरंत हॉस्पिटल भेजे जाने की सलाह
जेल में शरीफ की जांच करने वाले डॉक्टर ने कहा, "उनकी हालत बिगड़ती जा रही है. उन्हें डिहाइड्रेशन की समस्या है और उनका ब्लड यूरिया खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है. उनकी धड़कनें भी तेज़ चल रही हैं. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाना चाहिए."
जेल में नहीं है पर्याप्त सुविधा
आपको बता दें कि जिस जेल में नवाज़ शरीफ हैं उसमें वो सुविधा नहीं है जिससे उन्हें आईवी फ्लूड दिया जा सके. इसी वजह से मेडिकल बोर्ड ने उन्हें हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी है. एक्सप्रेस न्यूज़ की ख़बर के मुताबिक ऐसा नहीं होने की स्थिति में उनकी हालत और बदतर हो सकती है.
जेल हैं नवाज़ और उनकी बेटी
आपको बता दें कि पनामा पेपर्स में उनपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद देश की सुप्रीम कोर्ट ने उनकी बेटी मरियम को और उन्हें 10 साल जेल की सज़ा सुनाई है. दोनों इस सज़ा को भुगतने के लिए लंदन से लौटकर पाकिस्तान आए हैं.
Viral वीडियो