पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जफरुल्लाह जमाली का निधन, 76 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
जमाली की रिश्तेदार और नेता सना जमाली ने मीडिया को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री का बुधवार शाम को निधन हो गया. जमाली ने नवंबर 2002 से जून 2004 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में काम किया.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री मीर जफरुल्लाह खान जमाली का बुधवार को रावलपिंडी के एक सैन्य अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार ने यह जानकारी दी. वह 76 साल के थे. कुछ दिनों पहले ही दिल का दौरा पड़ने के बाद जमाली को आर्म्ड फोर्सेज इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हार्ट डिजीज में जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था.
जमाली की रिश्तेदार और नेता सना जमाली ने मीडिया को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री का बुधवार शाम को निधन हो गया. जमाली ने नवंबर 2002 से जून 2004 तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में काम किया. हालांकि, वह पिछले लंबे वक्त से सक्रिय राजनीति में नहीं थे.
कई भाषाओं के जानकार थे जमाली
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मीर ज़फ़रुल्लाह खान जमाली 01 जनवरी 1944 को बलूचिस्तान के नसीरआबाद के गांव रोझान जमाली में पैदा हुए थे. इन्होंने अपने गांव में ही अपनी शुरुआती शिक्षा ली. जमाली बलूचिस्तान से अब तक पाकिस्तान के एकमात्र प्रधानमंत्री हैं. वह अंग्रेजी, उर्दू, सिंधी, बलोची, पंजाबी और पश्तो भाषा में महारत रखते थे.
यह भी पढ़ें-