Islamabad Police: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Former PM Imran Khan) की हत्या की साजिश की अफवाहों का दौर जारी है. इसके चलते इस्लामाबाद पुलिस (Islamabad Police) ने कहा है कि शहर के बनी गाला (Bani Gala) के पास के इलाकों में सुरक्षा एजेंसियों (Security Agency) को हाईअलर्ट पर रखा गया है. इस्लामाबाद में धारा 144 (Article 144) पहले ही लगा दी गई है. इस्लामाबाद पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस्लामाबाद में लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी (Ban On People Gathering) लगा दी गई है


इस्लामाबाद पुलिस ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर के इलाके बनी गाला में उनके आने की जानकारी के मुताबिक इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. हालांकि इमरान खान की टीम की वापसी को लेकर पुलिस को कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है.






इलाके में सभा की अनुमति नहीं


बयान में कहा गया है कि सुरक्षा विभाग ने बानी गाला में विशेष सुरक्षा तैनात की है. बनी गाला में लोगों की सूची अभी तक पुलिस को नहीं दी गई है. इस्लामाबाद में धारा 144 लागू है और जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार किसी भी सभा की अनुमति नहीं है. पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि कानून के मुताबिक इमरान खान को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी और इमरान की सुरक्षा टीम से भी ऐसा ही करने की उम्मीद है.


इमरान खान को कुछ हुआ तो नतीजे अच्छे नहीं होंगे


वहीं इस मामले पर इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी (Hassan Niazi) ने कहा है कि अगर इमरान खान (Imran Khan) पर हमला होता है तो इसे पाकिस्तान (Pakistan) पर हमला माना जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारे नेता को अगर कुछ होता है तो इसका नतीजा भयानक होगा और साजिशकर्ता इस पर अफसोस करेंगे. तो वहीं फवाद चौधरी (Fawad Chaudhary) ने कहा है कि पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों (Pakistani Security Agencies)  को पहले ही इमरान खान की हत्या की साजिश की जानकारी मिल चुकी है और वो इस्लामाबाद (Islamabad) रविवार को आए हैं.


ये भी पढ़ें: Pakistan: इमरान खान पर देशद्रोह का केस चलाने की तैयारी, पार्टी के नेताओं की भी बढ़ सकती हैं मुश्किलें


ये भी पढ़ें: Pakistan Politics: ...तो छिड़ जाएगा पाकिस्तान में गृह युद्ध, पूर्व पीएम इमरान खान ने ऐसा क्यों कहा?