'चांद पर पहुंच गया भारत, हमारी कूबत जमीन पर खड़े होने की भी नहीं', नवाज शरीफ ने देश को दिखाया आईना
Nawaz Sharif Statement on India: नवाज शरीफ ने पहले भी कहा था कि पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था में भारत और अमेरिका का हाथ नहीं है.
Nawaz Sharif Statement: पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पाकिस्तान को भारत से जोड़कर एक फिर बयान दिया है. इस बयान के बाद देश में उनकी आलोचना हो रही है. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) पार्टी के एक संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत चांद पर पहुंच गया, लेकिन पाकिस्तान अब तक जमीन पर भी खड़ा नहीं हो सका है.
उन्होंने कहा, "हमने अपने पैरों पर खुद कुल्हाड़ी मारी है. हमारे पड़ोसी चांद पर पहुंच गए हैं और हम अब तक जमीन पर भी खड़े नहीं हो सके हैं, ऐसा नहीं होना चाहिए." नवाज ने कहा है कि जब हम सरकार में थे तब हालात ऐसे नहीं थे. वह बोले, साल 2013 में हम सब बिजली कटौती से परेशान थे, हम सरकार में आए और इसे दुरुस्त किया. देश से आतंकवाद को खत्म किया. हाईवे बनाए. तब प्रगति की बयार चली थी.
इससे पहले मंगलवार को भी नवाज शरीफ ने अपने भाषण में भारत का जिक्र किया था. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की गिरती अर्थव्यवस्था में भारत और अमेरिका का हाथ नहीं है.
"Countries around us have reached moon, but we have not risen from earth:" Nawaz Sharif praises India in effort to exhort party cadre
— ANI Digital (@ani_digital) December 21, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/OfXEcG5LnR#NawazSharif #Pakistan #India pic.twitter.com/2A38B0gGyh
चुनाव के लिए तैयार हैं नवाज
पाकिस्तान के आम चुनाव में नवाज शरीफ खैबर पख्तूनख्वा के मानसेहरा से चुनाव लडेंगे. पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) पार्टी ने उन्हें प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बनाया है. वह 1993, 1999 और 2017 के चुनावों में जीत हासिल कर प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाल चुके हैं. वह 2019 से स्वास्थ्य वजहों का हवाला देकर लंदन में रह रहे थे. इसी साल अक्टूबर में पाकिस्तान लौटे हैं. उन पर भष्ट्राचार का आरोप लगा था और इसमें उन्हें सजा भी मिली थी.