Pakistan Former PM Imran Khan: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने शनिवार को दावा किया कि लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) की हत्या के प्रयास के बारे में एक ब्रिटिश अखबार को दिए गए उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया. रुश्दी (75) पर गत सप्ताह लेबनानी मूल के अमेरिकी नागरिक 24 वर्षीय हादी मातर ने चाकू से हमला कर दिया था.
द गार्डियन अखबार को दिए एक साक्षात्कार में खान ने रुश्दी पर किए गए हमले की निंदा की थी और दावा किया था कि लेखक के प्रति मुसलमानों का गुस्सा जायज है लेकिन हमले को सही नहीं ठहराया जा सकता. हालांकि, पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के अध्यक्ष के आधिकारिक ट्विटर खाते से दावा किया गया कि इमरान के बयान को गलत अर्थ में लिया गया.
इमरान ने 2012 में भारत में होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने से किया था इन्कार, कारण थे सलमान रुश्दी
एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के मुताबिक, इमरान ने 2012 में भारत में एक सम्मेलन में भाग लेने से इसलिए इनकार कर दिया था क्योंकि उसमें रुश्दी शामिल होने वाले थे. उन्होंने कहा, ‘‘साक्षात्कार में मैंने ईशनिंदा करने वालों को सजा देने के इस्लामी तरीके को समझाया था.’’
इस्लाम के प्रति ईशनिंदा करने का रुश्दी पर आरोप
भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक सलमान रुश्दी पिछले 20 साल से अमेरिका में रह रहे हैं. सलमान रुश्दी अपनी पुस्तक 'द सैटेनिक वर्सेज' (The Satanic Verses) के चलते धमकियों का सामना कर रहे थे. रुश्दी की ये किताब 1988 से ईरान में बैन है. इस किताब में इस्लाम के प्रति ईशनिंदा करने का आरोप लगाया गया है. वहीं, ईरानी शीर्ष नेता द्वारा उनके सिर पर इनाम भी रखा गया था.
यह भी पढ़ें.
Economic Crisis: IMF के कर्ज में डूबे हैं भारत के पड़ोसी देश, पाकिस्तान और श्रीलंका के बाद तीसरे नंबर पर बांग्लादेश
Gujarat News: बिजली-रोजगार के बाद अब आदिवासियों के लिए केजरीवाल ने दी गारंटी, जानिए क्या हुए ऐलान